हमीरपुर: मांगें पूरी न होने से आहत एचआरटीसी पीस मील वर्करों ने आखिरकार हड़ताल शुरू कर दी है. इन कर्मचारियों की मांग है कि इन्हें जल्द से जल्द अनुबंध पर लाया जाए साथ में 5 साल पुरानी पॉलिसी को भी बहाल किया जाए.
20 मील वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा. फिलहाल 26 अगस्त तक लगातार उनका टूल डाउन आंदोलन जारी रहेगा. यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि कई कर्मचारी तो 8 से 10 साल से कार्य कर रहे हैं, लेकिन इनको अभी तक अनुबंध पर नहीं लाया गया है जिस वजह से यह लोग खुद को शोषित महसूस कर रहे हैं.
पीस मील वर्कर यूनियन हमीरपुर के सदस्य संजीव कुमार का कहना है कि वह लंबे समय से यूनियन के माध्यम से मांगों को उठा रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने जल्द से जल्द एचआरटीसी प्रबंधन और प्रदेश सरकार से पीस मील वर्करों को अनुबंध पर लाने की मांग उठाई है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हालात ऐसे हैं कि कर्मचारियों को तीन से ₹7000 में महीना कमाई में ही समय काटना पड़ रहा है. जिससे परिवार का भी गुजारा नहीं हो रहा है. उन्होंने जल्द से जल्द प्रदेश सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग उठाई है. गौरतलब है कि प्रदेश में विभिन्न एचआरटीसी डिपो में 900 से अधिक का पीस मील वर्कर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल पहुंचे अफगानी छात्र ने बयां किया दर्द, कहा: वहां हालात बेहद खराब