हमीरपुरः हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो की ओर से जिला हमीरपुर में सोमवार छह जुलाई से पांच अन्य रूटों पर बस सेवा को शुरू किया जाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही हमीरपुर डिपो से कुल 46 रूटों पर निगम की बसें दौड़ेंगी. इससे पहले डिपो से 41 रूटों पर बसें चलाई जा रही थीं. 35 लोकल और 6 बस रूट जिला के बाहर चल रहे थे.
हमीरपुर जिला में सोमवार से शुरू होने वाले पांच नए रूटों में हमीरपुर से मंडी वाया लंबलू, हमीरपुर से शिमला वाया भोटा, हमीरपुर से गगरेट वाया नादौन, हमीरपुर से उखली वाया समताना और हमीरपुर से ऊना वाया भोटा रूट शामिल हैं. इन रूटों पर अब लोगों को बस सुविधा मिलेगी.
क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर डिपो विवेक लखनपाल का कहना है कि सोमवार को पांच और रूटों पर बसें चलेंगी. इनमें से चार बस रूट जिला के बाहर और एक लोकल रूट है. उन्होंने कहा कि इन बस रूट के चलने से लोगों को और अधिक सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पहले कुल 41 बस रूटों पर लोगों का सुविधा दी जा रही थी और अब इन्हें बढ़ाकर 46 कर दिया गया है.
क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर डिपो विवेक लखनपाल ने सवारियों से मास्क लगाने की अपील की है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान शरीरिक दूरी के नियम का ख्याल रखें और सावधानी बरतें.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना के 326 एक्टिव केस, संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 1046
ये भी पढ़ें- किन्नौर युवा कांग्रेस में हुआ नया दल तैयार, पार्टी को आगामी चुनावों में हो सकता है नुकसान