हमीरपुरः एचआरटीसी बस ने टौणी देवी में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी. बस कंजयाण से हमीरपुर की तरफ आ रही थी. रोपा के पास पहुंचते ही बस ने गाड़ी को टक्कर मार दी.
गाड़ी का मालिक अपने रिश्तेदार को गाड़ी में बिठा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही HRTC बस चालक ने रुकने के बजाय बस को निकालने की कोशिश की और इसी चक्कर में गाड़ी बस की चपेट में आ गई.
टक्कर से गाड़ी के मालिक का काफी नुकसान हो गया है. घटना के बाद मौके पर खूब हंगामा हुआ. पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन 1 घंटे के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई. जिससे सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया.
स्थानीय लोगों की मानें तो इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं यहां पर होती रही हैं, लेकिन एचआरटीसी के चालक और परिचालक मनमाने तरीके से बस चला रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी पेश आ रही है.
वहीं, स्थानीय निवासी अंकित कुमार ने कहा कि जगह बहुत तंग थी रुकने के बजाय बस चालक ने बस को निकालने का प्रयास किया. जिससे यह घटना पेश आई.
ये भी पढ़ेः दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में नर्सों के 8 पद खाली, मरीज परेशान