ETV Bharat / city

हमीरपुर में तेज बारिश से गिरा मकान, मलबे में दबी बुजुर्ग महिला को पड़ोसियों ने निकाला बाहर

हमीरपुर के गांव मौहीं में तेज बारिश के चलते एक मकान गिर गया. इस दौरान बुजुर्ग महिला घर के अंदर मलबे में दब गई. घर के गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने अंदर फंसी हुई बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला और महिला को हमीरपुर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया. महिला को सिर और बाजू में गहरी चोटें आई हैं.

house collapsed due to heavy rain
house collapsed due to heavy rain
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:08 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में बारिश का कहर जारी है. जिला के गांव मौहीं में तेज बारिश के चलते एक मकान गिर गया. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान बुजुर्ग महिला घर के अंदर थी और मलबे में दब गई. इससे महिला को सिर और बाजू में गहरी चोटें आई हैं.

जिस समय यह हादसा हुआ तो उस समय बुजुर्ग महिला विशनी देवी घर पर अकेली थी और बाकी परिवार सदस्य घर से बाहर गए हुए थे. घर के गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने अंदर फंसी हुई बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला. महिला को हमीरपुर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है. जहां पर महिला का उपचार चल रहा है.

मकान ढहने से करीब अढ़ाई लाख रूपये का नुकसान आंका गया है. हल्का पटवारी ने भी मौके पर पहुंच कर नुकसान रिपोर्ट दर्ज की है. विशनी देवी के बेटे रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह तेज बारिश लगी हुई थी. जिससे ये हादसा हुआ. हादसा के दौरान मां घर में अकेली थी. उन्होंने बताया कि मां को बाजू और सिर में गहरी चोटें लगी हैं.

इस मौके पर पंचायत उपप्रधान रामू ने बताया कि स्लेटपोश मकान ढह जाने से करीब अढ़ाई लाख का नुकसान आंका गया है. माता को भी काफी चोटें आई हैं जो कि अस्पताल में इलाज करवा रही है. उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार होने के नाते जल्द प्रशासन को परिवार की मदद करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- भोरंज पुलिस ने मुंडखर में पकड़ा 2.04 ग्राम चिट्टा, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- कोरोना के दौर में नहीं हो पाए दंगल, पहलवानों को सरकार से मदद की आस

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में बारिश का कहर जारी है. जिला के गांव मौहीं में तेज बारिश के चलते एक मकान गिर गया. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान बुजुर्ग महिला घर के अंदर थी और मलबे में दब गई. इससे महिला को सिर और बाजू में गहरी चोटें आई हैं.

जिस समय यह हादसा हुआ तो उस समय बुजुर्ग महिला विशनी देवी घर पर अकेली थी और बाकी परिवार सदस्य घर से बाहर गए हुए थे. घर के गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने अंदर फंसी हुई बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला. महिला को हमीरपुर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है. जहां पर महिला का उपचार चल रहा है.

मकान ढहने से करीब अढ़ाई लाख रूपये का नुकसान आंका गया है. हल्का पटवारी ने भी मौके पर पहुंच कर नुकसान रिपोर्ट दर्ज की है. विशनी देवी के बेटे रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह तेज बारिश लगी हुई थी. जिससे ये हादसा हुआ. हादसा के दौरान मां घर में अकेली थी. उन्होंने बताया कि मां को बाजू और सिर में गहरी चोटें लगी हैं.

इस मौके पर पंचायत उपप्रधान रामू ने बताया कि स्लेटपोश मकान ढह जाने से करीब अढ़ाई लाख का नुकसान आंका गया है. माता को भी काफी चोटें आई हैं जो कि अस्पताल में इलाज करवा रही है. उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार होने के नाते जल्द प्रशासन को परिवार की मदद करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- भोरंज पुलिस ने मुंडखर में पकड़ा 2.04 ग्राम चिट्टा, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- कोरोना के दौर में नहीं हो पाए दंगल, पहलवानों को सरकार से मदद की आस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.