ETV Bharat / city

भाषा की मर्यादा समझें सीएम, भाजपा में रहकर कांग्रेस के बेहतर कार्य कर रहे पूर्व विधायक अनिल धीमान: प्रेम कौशल - भोरंज भाजपा के पूर्व विधायक अनिल धीमान

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है. प्रेम कौशल ने कहा कि विपक्ष के नेता जब जनता की आवाज बुलंद कर रहे हैं तो सीएम भौंकने जैसा अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Himachal Congress spokesperson Prem Kaushal accuses CM Jairam
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल का सीएम जयराम पर आरोप
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:14 PM IST

हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर के भोरंज दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने घेराबंदी शुरू कर दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज दौरे (CM Jairam Visit Bhoranj) के दौरान कांग्रेस नेताओं को भाषा के मर्यादा की नसीहत दी थी. सीएम के दौरे के बाद अब प्रदेश कांग्रस प्रवक्ता ने भाषा की मर्यादा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरा है. इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने शुक्रवार को हमीरपुर में प्रेसवार्ता की.

प्रेम कौशल ने कहा कि विपक्ष के नेता जब जनता की आवाज बुलंद कर रहे हैं तो सीएम भौंकने जैसा अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सीएम ने भोरंज में आयोजित जनसभा में यह बयान दिया था कि सत्ता के लालच में कुछ लोग ऐसे भौंक और चिल्ला रहे हैं जिसकी कल्पना करना मुश्किल है. सीएम के इस बयान पर ही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र में घोषणाएं करके गए हैं, उन्हें कब अमलीजामा पहनाया जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल का सीएम जयराम पर आरोप. (वीडियो)

विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022 ) के लिए मात्र 2 महीने का समय बचा है, लेकिन सीएम जयराम ठाकुरद्वारा भोरंज दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की घोषणाएं की गई है. उन्हें किस प्रकार से अमलीजामा पहनाया जाएगा यह उनकी समझ से परे है. प्रदेश की जनता सीएम जयराम ठाकुर से जानना चाहती है कि इन योजनाओं को इतने कम समय में कैसे लागू किया जाएगा. भाजपा सरकार ने भोरंज की जनता को गुमराह करने का काम किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भोरंज सीट पूरी तरह से हारेगी, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर (Prem Kaushal attacks on CM Jairam) ने इस सीट को बचाने के लिए लोगों के सामने करोड़ों रुपये की घोषणाएं की हैं. जो कभी पूरी नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने साढ़े 4 वर्षों में हमीरपुर जिला की अनदेखी की है.

वहीं, भोरंज भाजपा के पूर्व विधायक अनिल धीमान (Former MLA of Bhoranj BJP Anil Dhiman) के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल के जवाब में प्रेम कौशल ने कहा कि अनिल धीमान भाजपा में रहकर भी कांग्रेस पार्टी के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. दरअसल सीएम की भोरंज में आयोजित जनसभा में अनिल धीमान को निमंत्रण नहीं दिया गया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर धीमान को कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के लोगों द्वारा हवा दी जा रही है. एक तरह से सीएम के दौरे के बहाने कांग्रेस के लोग धीमान को खूब ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पूरी तरह से नाकाम बार-बार बदलने पड़ रहे मुख्य सचिव: कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप पठानिया

हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर के भोरंज दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने घेराबंदी शुरू कर दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज दौरे (CM Jairam Visit Bhoranj) के दौरान कांग्रेस नेताओं को भाषा के मर्यादा की नसीहत दी थी. सीएम के दौरे के बाद अब प्रदेश कांग्रस प्रवक्ता ने भाषा की मर्यादा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरा है. इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने शुक्रवार को हमीरपुर में प्रेसवार्ता की.

प्रेम कौशल ने कहा कि विपक्ष के नेता जब जनता की आवाज बुलंद कर रहे हैं तो सीएम भौंकने जैसा अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सीएम ने भोरंज में आयोजित जनसभा में यह बयान दिया था कि सत्ता के लालच में कुछ लोग ऐसे भौंक और चिल्ला रहे हैं जिसकी कल्पना करना मुश्किल है. सीएम के इस बयान पर ही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र में घोषणाएं करके गए हैं, उन्हें कब अमलीजामा पहनाया जाएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल का सीएम जयराम पर आरोप. (वीडियो)

विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022 ) के लिए मात्र 2 महीने का समय बचा है, लेकिन सीएम जयराम ठाकुरद्वारा भोरंज दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की घोषणाएं की गई है. उन्हें किस प्रकार से अमलीजामा पहनाया जाएगा यह उनकी समझ से परे है. प्रदेश की जनता सीएम जयराम ठाकुर से जानना चाहती है कि इन योजनाओं को इतने कम समय में कैसे लागू किया जाएगा. भाजपा सरकार ने भोरंज की जनता को गुमराह करने का काम किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भोरंज सीट पूरी तरह से हारेगी, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर (Prem Kaushal attacks on CM Jairam) ने इस सीट को बचाने के लिए लोगों के सामने करोड़ों रुपये की घोषणाएं की हैं. जो कभी पूरी नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने साढ़े 4 वर्षों में हमीरपुर जिला की अनदेखी की है.

वहीं, भोरंज भाजपा के पूर्व विधायक अनिल धीमान (Former MLA of Bhoranj BJP Anil Dhiman) के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल के जवाब में प्रेम कौशल ने कहा कि अनिल धीमान भाजपा में रहकर भी कांग्रेस पार्टी के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. दरअसल सीएम की भोरंज में आयोजित जनसभा में अनिल धीमान को निमंत्रण नहीं दिया गया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर धीमान को कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के लोगों द्वारा हवा दी जा रही है. एक तरह से सीएम के दौरे के बहाने कांग्रेस के लोग धीमान को खूब ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पूरी तरह से नाकाम बार-बार बदलने पड़ रहे मुख्य सचिव: कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप पठानिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.