बड़सर: उपमंडल बड़सर में गुरुवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश बागवानों व किसानों के अलावा आम लोगों के लिए भी आफत लेकर आई है. ओलावृष्टि व तेज आंधी के अलावा बारिश के कारण गेंहू की खड़ी फसल कई इलाकों में बर्बाद होकर रह गई है. फसल बर्बाद होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है.
इसके अलावा ग्यारा ग्राम पंचायत के चंबेह गांव में सोमदत्त के घर के ऊपर आसमानी बिजली का कहर टूट पड़ा. पूर्व सैनिक सोमदत्त के 6 से 7 कमरों वाले मकान पर बारिश के दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमानी बिजली गिरी है. हादसा इतना भयानक था कि छत पर बना मंदिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और लेंटर पर एक बड़ा छेद हो गया है.
मकान में लगे सभी बिजली उपकरण फ्रिज, टीवी, पंखे व स्विच आदि जलकर खराब हो गए. इसके अलावा जोरदार धमाके में मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. पीड़ित सोमदत्त ने कहा कि हादसे के समय वे खुद पत्नी व बेटे के साथ घर पर मौजूद थे.
उन्होंने कहा है कि हादसे में उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि चमबेह गांव में मकान को हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाई जा रही है. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: चंबा में बेरहम बने मौसम ने तहस नहस किए मकान, लाखों का नुक्सान