हमीरपुरः पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने निर्वाचन के बाद समर्थन के लिए सदस्यों का आभार व्यक्त किया है.
पंचायत समिति हमीरपुर में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपना परचम लहराने का दावा कर रहे थे, लेकिन दोनों के दलों नेताओं को क्रॉस वोटिंग के खेल से दो-चार होना पड़ा.
दोनों ही पदों के लिए चुनाव वोटिंग के माध्यम से हुआ है. ऐसे में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने समर्थन के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है. साथ ही अपने -अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को नया आयाम देने का दावा भी किया है.
पंचायत समिति के अध्यक्ष बने हरीश कुमार
नवनिर्वाचित पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश कुमार ने कहा कि कुल 15 बीडीसी वार्ड पंचायत समिति हमीरपुर में है. उन्हें निर्वाचन के लिए 9 लोगों का समर्थन मिला है, जबकि विपक्ष को 6 वोट मिले हैं. वह समर्थन के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं.
संजीव कुमार बने उपाध्यक्ष
इस दौरान पंचायत समिति हमीरपुर के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि समर्थन के लिए वह सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भी आभार जताते हैं.
जिला में 6 पंचायत समितियां
बता दें कि हमीरपुर जिला में 6 पंचायत समितियां है. पंचायत समिति हमीरपुर में सबसे कम 15 वार्ड हैं. ऐसे में यहां पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी के लिए दोनों ही दलों में रोचक जंग देखने को मिली है.
ये भी पढ़ेंः महात्मा गांधी जी की 73वीं पुण्यतिथि, CM सहित कांग्रेस नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि