हमीरपुर: जिले के बड़सर उपमंडल में कनाडा भेजने के नाम पर 13 लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया (canada visa fraud in Hamirpur) है. बड़सर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उपमंडल के सोहारी पंचायत के लाहड़ी गांव में शातिरों ने एक परिवार को ठगी का शिकार बनाया है. शिकायतकर्ता निवासी गांव लाहड़ी तरखाना, डाकघर सोहारी, तहसील ढटवाल ने इस सिलसिले में बड़सर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि उसका एक रिश्तेदार उसके घर पर आया और उसे कहा कि उसका जीजा कनाडा में काम करता है. रिश्तेदार ने उसे विदेश भिजवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता के उक्त रिश्तेदार ने उसे पंजाब बुलाकर उसके कागज रख लिए. इसके बाद रिश्तेदार ने कहा कि वह इस काम के पैसे उसके घर पर आकर लेगा. बाद में रिश्तेदार, उसका जीजा दो अन्य लोगों के साथ उसके घर पर आया.
शिकायतकर्ता के पिता ने बैंक से आठ लाख रुपए निकाल कर उन्हें दे दिए. उसके बाद उक्त लोग इसके दस्तावेज पुरे करवाने के लिए बार-बार पैसे देने की मांग की. शिकायतकर्ता ने उनके कहने पर उन्हें पैसे दे दिए. कुल 16 लाख 78 हजार रुपये उन्हें दिए गए. 2 वर्ष बीतने के बाद भी उन्होंने विदेश भेजने का काम नहीं करवाया तो शिकायतकर्ता ने उन्हें फोर कर पैसे वापस करने की बात कही. जिस पर उक्त लोगों ने तीन लाख रुपए वापस देने की बात कही.
आरोपियों ने शिकायतकर्ता को 3 लाख 27 हजार रुपये व 2 लाख 50 हजार के दो चैक दिए, जो बांऊस हो गए. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख 78 हजार रुपये ठग लिए. डीएसपी हेड क्वार्टर रोहिन डोगरा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Firing in nalagarh court: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 बदमाशों काे किया गिरफ्तार