हमीरपुरः नगर निकाय चुनावों के लिए हमीरपुर जिला में खासा उत्साह मतदाताओं में देखने को मिला. सुबह से ही मतदाता लाइनों में लगे हुए हैं. कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पुलिस की तरफ से भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
दिव्यांग मतदाता रामपाल का कहना है कि इस बार मतदान पहले के मुकाबले में अलग है. चुनाव में कोरोना संकट का साया है जिस वजह से सावधानी बरतना जरूरी है. पहली बार मतदान करने पहुंचे स्थानीय युवा का कहना है कि उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है. वह चाहते हैं कि वह चेहरा नगर परिषद में चुनकर पहुंचे जो वार्ड के लिए विकास के नए आयाम स्थापित करें.
वहीं, स्थानीय निवासी रमेश चंद का कहना है कि इससे पहले भी वह कई बार मतदान कर चुके हैं. वह चाहते हैं कि नगर परिषद में ऐसा चेहरा चुनकर आए जो वार्ड के साथ ही पूरे शहर का विकास करें.
आपको बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के साथ ही जिला में कुल 4 नगर निकाय हैं. दोपहर तक 30 फीसदी मतदान इन निकायों में मतदाताओं ने किया है. सबसे अधिक मतदान नगर पंचायत भोटा में दोपहर तक देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें- वोट देने गया परिवार बिना मतदान किए लौटा वापिस, SDM के साथ भी हुई बहसबाजी