ETV Bharat / city

हमीरपुर पुलिस ने पकड़ा भैंसों से भरा ट्रक, पशु क्रूरता एक्ट में मामला दर्ज - truck full of buffaloes

पुलिस थाना हमीरपुर (Police Station Hamirpur) के तहत आने वाले भिड़ा क्षेत्र में पुलिस ने भैंसों से भरा हुआ ट्रक मंगलवार रात को पकड़ा. भैंसों से भरे हुए ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरास्त में लिया. हालांकि बाद में बेल पर इन्हें रिहा किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मवेशियों को रोपड़ ले जाया जा रहा था. रात के अंधेरे का लाभ उठाकर इन मवेशियों को रोपड़ पहुंचाने के लिए निकले ट्रक को पुलिस ने गश्त के दौरान भिड़ा में ही पकड़ लिया.

Police Station Hamirpur
पुलिस थाना हमीरपुर
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 7:57 PM IST

हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले भिड़ा क्षेत्र में पुलिस ने भैंसों से भरा हुआ ट्रक मंगलवार रात को पकड़ा. पुलिस ने चेकिंग के लिए ट्रक को रोका तो देखा कि इसके अंदर 14 मवेशी भरे हुए थे. इनमें 11 भैंसे, दो (Police Station Hamirpur) भैसा और एक भैंस का बच्चा ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे. ट्रक के डाले से एक मवेशी की टांग बाहर लटक रही थी. जब पुलिस ने मवेशी की टांग लटकी हुई देखी तो ट्रक को निरीक्षण के लिए रोका गया. बाद में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज किया है.

भैंसों से भरे हुए ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरास्त में लिया. हालांकि बाद में बेल पर इन्हें रिहा किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मवेशियों को रोपड़ ले जाया जा रहा था. रात के अंधेरे का लाभ उठाकर इन मवेशियों को रोपड़ पहुंचाने के लिए निकले ट्रक को पुलिस ने गश्त के दौरान भिड़ा में ही पकड़ लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार निवासी गांव डूगराई डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और एक अन्य व्यक्ति जिसका ट्रक था, में भरकर भैंसों को मंगलवार रात को रोपड़ ले जाया जा रहा था. भैंसे ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थीं. बाईपास मट्टणसिद्ध के पास गश्त कर रही पुलिस को ट्रक के डाला से बाहर मवेशी की टांग लटकी हुई दिखी. पुलिस कर्मियों ने मट्टण सिद्ध मार्ग पर गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को इस बारे सूचित कर दिया. बाद में ट्रक को निरीक्षण के लिए भिड़ा क्षेत्र में रोका गया.

इस दौरान ट्रक में बैठे दो लोग ट्रक के दस्तावेज भी पुलिस को नहीं दिखा पाए. यहां तक की चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस तक पुलिस को नहीं दिखा सक. जब ट्रक का निरीक्षण किया गया तो पाया कि ट्रक में मवेशियों को जबरदस्ती ठूंस-ठूंस कर भरा गया है. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को हिरास्त में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. हालांकि आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया है, लेकिन ट्रक पुलिस के कब्जे में है.

वहीं, इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि मवेशियों से भरा हुआ ट्रक पुलिस ने पकड़ा है. पशु क्रूरता अधिनियम (animal cruelty act) में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के सभी व्यापारियों का सामूहिक बीमा करने पर चर्चा, मार्केट फीस कम करने के लिए समिति गठित

हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले भिड़ा क्षेत्र में पुलिस ने भैंसों से भरा हुआ ट्रक मंगलवार रात को पकड़ा. पुलिस ने चेकिंग के लिए ट्रक को रोका तो देखा कि इसके अंदर 14 मवेशी भरे हुए थे. इनमें 11 भैंसे, दो (Police Station Hamirpur) भैसा और एक भैंस का बच्चा ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे. ट्रक के डाले से एक मवेशी की टांग बाहर लटक रही थी. जब पुलिस ने मवेशी की टांग लटकी हुई देखी तो ट्रक को निरीक्षण के लिए रोका गया. बाद में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज किया है.

भैंसों से भरे हुए ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरास्त में लिया. हालांकि बाद में बेल पर इन्हें रिहा किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मवेशियों को रोपड़ ले जाया जा रहा था. रात के अंधेरे का लाभ उठाकर इन मवेशियों को रोपड़ पहुंचाने के लिए निकले ट्रक को पुलिस ने गश्त के दौरान भिड़ा में ही पकड़ लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार निवासी गांव डूगराई डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी और एक अन्य व्यक्ति जिसका ट्रक था, में भरकर भैंसों को मंगलवार रात को रोपड़ ले जाया जा रहा था. भैंसे ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थीं. बाईपास मट्टणसिद्ध के पास गश्त कर रही पुलिस को ट्रक के डाला से बाहर मवेशी की टांग लटकी हुई दिखी. पुलिस कर्मियों ने मट्टण सिद्ध मार्ग पर गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को इस बारे सूचित कर दिया. बाद में ट्रक को निरीक्षण के लिए भिड़ा क्षेत्र में रोका गया.

इस दौरान ट्रक में बैठे दो लोग ट्रक के दस्तावेज भी पुलिस को नहीं दिखा पाए. यहां तक की चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस तक पुलिस को नहीं दिखा सक. जब ट्रक का निरीक्षण किया गया तो पाया कि ट्रक में मवेशियों को जबरदस्ती ठूंस-ठूंस कर भरा गया है. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को हिरास्त में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. हालांकि आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया है, लेकिन ट्रक पुलिस के कब्जे में है.

वहीं, इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि मवेशियों से भरा हुआ ट्रक पुलिस ने पकड़ा है. पशु क्रूरता अधिनियम (animal cruelty act) में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के सभी व्यापारियों का सामूहिक बीमा करने पर चर्चा, मार्केट फीस कम करने के लिए समिति गठित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.