हमीरपुरः नगर परिषद हमीरपुर के टाउन हॉल में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने की. इस मौके पर हमीरपुर की अध्यक्षा सुलोचना देवी भी उपस्थित रहीं.
बैठक में शहरी विकास विभाग निदेशालय शिमला से आए एक्सपर्ट्स ने कूड़ा निस्तारण को लेकर कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी और लोगों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट-2016 के अंतर्गत अलग-अलग कूड़ा सफाई कर्मचारियों को देने के लिए जागरूक करने की भी अपील की.
वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि बैठक में शहरी विकास विभाग निदेशालय शिमला से आए एक्सपर्ट ने कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी. इस दौरान समूहों का भी गठन किया गया जो घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे.
आपको बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर में लोगों को अलग-अलग सूखा और गीला कूड़ा सफाई कर्मचारियों को देने के लिए अब प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए बाकायदा चार समूहों का गठन किया गया है. यह समूह नगर परिषद के एरिया में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. इस अभियान के तहत सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण से भी बचाव हो सके.
ये भी पढे़ं- बसों ने थामें जिंदगी के पहिये... बस सेवा से जुड़े लोगों का गुजारा हुआ मुश्किल
ये भी पढे़ं- कंगना का महाराष्ट्र सरकार पर वार, बोलीं: मुंबई में गुंडाराज