ETV Bharat / city

हमीरपुर क्रांति युवक मंडल: सरकारी जमीन ट्रांसफर करने को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है कारण

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 3:31 PM IST

ग्राम पंचायत टपरे के तहत क्रांति युवक मंडल झोखर ने उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन (Hamirpur Kranti Yuvak Mandal ) सौंपा. युवक मंडल के ज्ञापन के (Submitted memorandum to DC Hamirpur) माध्यम से उपायुक्त से पंचायत में सरकारी भूमि को युवक मंडल के नाम स्थानांतरित करने की बात कही. युवक मंडल के सदस्यों का कहना है कि युवक मंडल के पास न तो अपना भवन और न ही खेल मैदान है.

Hamirpur Kranti Yuvak Manda
भूमि युवक मंडल

हमीरपुर : ग्राम पंचायत टपरे के तहत क्रांति युवक मंडल झोखर ने उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन (Hamirpur Kranti Yuvak Mandal ) सौंपा. युवक मंडल के ज्ञापन के (Submitted memorandum to DC Hamirpur) माध्यम से उपायुक्त से पंचायत में सरकारी भूमि को युवक मंडल के नाम स्थानांतरित करने की बात कही. युवक मंडल के सदस्यों का कहना है कि युवक मंडल के पास न तो अपना भवन और न ही खेल मैदान है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए युवक मंडल झोखर के प्रधान और सदस्यों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि गांव झोखर जोंकि ग्राम पंचायट टपरे के तहत आता है. उनके गांव के साथ ही सरकारी भूमि जो खाली पड़ी, उसे युवक मंडल के नाम कर दिया जाए. युवक मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि पंचायत पदाधिकारियों की तरफ से भी इसे लेकर सहमति दी गई.

पंचायत के प्रस्ताव को डीसी हमीरपुर को सौंपा गया, ताकि जल्द युवक मंडल को भूमि मिल सके और पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया किया जाए, जिससे स्थानीय युवाओं को खेलने के लिए मैदान की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. युवक मंडल झोखर के प्रधान सहदेव का कहना है कि युवक मंडल के नाम यदि सरकारी भूमि ट्रांसफर होती है तो यहां पर भवन निर्माण की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही यहां पर खेल मैदान भी बनवाया जाएगा. यदि यह सुविधा युवाओं के लिए मिल जाती तो खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ेगी. खेलों में रुचि बढऩे से युवा वर्ग नशे से भी दूर रहेगा.

हमीरपुर : ग्राम पंचायत टपरे के तहत क्रांति युवक मंडल झोखर ने उपायुक्त हमीरपुर को ज्ञापन (Hamirpur Kranti Yuvak Mandal ) सौंपा. युवक मंडल के ज्ञापन के (Submitted memorandum to DC Hamirpur) माध्यम से उपायुक्त से पंचायत में सरकारी भूमि को युवक मंडल के नाम स्थानांतरित करने की बात कही. युवक मंडल के सदस्यों का कहना है कि युवक मंडल के पास न तो अपना भवन और न ही खेल मैदान है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए युवक मंडल झोखर के प्रधान और सदस्यों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि गांव झोखर जोंकि ग्राम पंचायट टपरे के तहत आता है. उनके गांव के साथ ही सरकारी भूमि जो खाली पड़ी, उसे युवक मंडल के नाम कर दिया जाए. युवक मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि पंचायत पदाधिकारियों की तरफ से भी इसे लेकर सहमति दी गई.

पंचायत के प्रस्ताव को डीसी हमीरपुर को सौंपा गया, ताकि जल्द युवक मंडल को भूमि मिल सके और पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया किया जाए, जिससे स्थानीय युवाओं को खेलने के लिए मैदान की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. युवक मंडल झोखर के प्रधान सहदेव का कहना है कि युवक मंडल के नाम यदि सरकारी भूमि ट्रांसफर होती है तो यहां पर भवन निर्माण की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही यहां पर खेल मैदान भी बनवाया जाएगा. यदि यह सुविधा युवाओं के लिए मिल जाती तो खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ेगी. खेलों में रुचि बढऩे से युवा वर्ग नशे से भी दूर रहेगा.

ये भी पढ़ें :himachal weather update: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल में बर्फबारी...तापमान में भारी गिरावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.