हमीरपुर: युवा सेवाएं एवं खेल विभाग 24 दिसंबर को अणु के सिंथेटिक ट्रैक (athletics ground anu in hamirpur) पर लड़कों और लड़कियों के दो आयु वर्गों की जिला स्तरीय लंबी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन (District level Race competition in hamirpur) करने जा रहा है. जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि 3000 मीटर दौड़ में 13 से 15 वर्ष के लड़के और लड़कियां भाग ले सकती हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का जन्म 1 जनवरी 2007 के बाद होना चाहिए.
पूर्ण चंद कटोच ने कहा कि 5000 मीटर दौड़ में 16 से 19 वर्ष के प्रतिभागी (लड़के-लड़कियां) भाग (District Sports Officer on Race Competition) ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का जन्म 1 जनवरी 2003 के बाद होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे अणु पहुंचें. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र और स्पोर्ट्स किट लाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Rss Chief Himachal Tour: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिले संघ प्रमुख मोहन भागवत
खेल अधिकारी ने बताया कि 13 से 15 वर्ष के खिलाड़ियों का आयु प्रमाण पत्र (hamirpur District level Race competition) पंचायत द्वारा फॉर्म-5 पर जारी किया गया हो साथ ही 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को 10वीं का मूल प्रमाण पत्र प्रतियोगिता के दौरान दिखाना होगा.
बता दें कि प्रत्येक वर्ग में जिला स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 6000 रुपए, 5000 और 4000 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. इन विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा. जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 दिसंबर को अणु में ही होगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (Sports activity in himachal) में पहले तीन स्थानों पर आने वाले धावक-धाविकाओं को क्रमश: 15000, 10000 और 8000 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: CM JAIRAM DELHI TOUR: सीएम जयराम ने पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात