हमीरपुरः जिला हमीरपुर में सोमवार को कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने केंद्र सरकार के नीतियों पर सवाल उठाए हैं. हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है. किसानों के बेटे ही देश की सीमाओं पर सरहदों की रक्षा कर रहे हैं और इन किसानों के साथ केंद्र सरकार काले कानून थोप कर अन्याय कर रही है.
राजेंद्र जार ने कहा कि कृषि कानून संसद में मोदी सरकार ने ना विपक्ष और ना ही किसानों को विश्वास में लिया. केंद्र सरकार ने संविधान को ताक पर रख कर कृषि कानून पास करवा दिए थे. यह कानून किसी भी मापदंड से किसानों के हित में नहीं है बल्कि इन्हें लागू करके मोदी सरकार किसानों को बड़े पूंजीपतियों और कॉर्पोरेट घरानों का गुलाम बनाना चाहती है.
'मोदी सरकार का हिटलरशाही रवैया'
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के हिटलरशाही रवैया अपनी रही है, जिसे लेकर देश के मेहनतकश वर्ग को सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए मजबूर कर दिया है. आंदोलनकारी किसानों में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और महिलाएं शामिल हैं. सरकार अत्याचारी ढंग से उनके साथ पेश आ रही है जो बहुत ही निंदनीय है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के समय से किसानों की हितैषी रही है और हमेशा इनका साथ देती रहेगी.
ये भी पढ़ें- औद्योगिक क्षेत्र पांवटा में आए दिन होते रहते हैं हादसे, श्रमिकों को समय से नहीं मिला पाता मुआवजा
ये भी पढे़ं- कोरोना काल में अस्पतालों में बढ़ी सुविधाएं, रेपिड टेस्ट के साथ अपग्रेड हुए अस्पताल