ETV Bharat / city

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान जिला की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के प्रभारियों और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. इस दौरान इन पदाधिकारियों को 15 दिन के भीतर उपमंडल मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर सरकार की जनविरोधी नीतियों और कमियों को लोगों के समक्ष रखने के निर्देश भी दिया गए.

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 2:26 PM IST

congress committee meeting in Hamirpur
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक

हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने की. बैठक में सीमित संख्या में ही कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे.

बैठक में जिला की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के प्रभारियों और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. इस दौरान इन पदाधिकारियों को 15 दिन के भीतर उपमंडल मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर सरकार की कमियों को लोगों के समक्ष रखने के निर्देश भी दिया गए. 15 दिन में एक प्रेस वार्ता करना अनिवार्य किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कोरोना के चलते सीमित संख्या में ही बैठक का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि इस संकट काल के दौर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठकें लगातार की जाएंगी, लेकिन बैठक में नेताओं को कम संख्या में बुलाया जाएगा.

राजेंद्र जार ने कहा कि शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में हमीरपुर जिला के 5 ब्लॉक के प्रभारियों और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया है. इस बैठक में पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी संयुक्त रूप से 15 दिन के भीतर प्रेस वार्ता किया करेंगे. इस बारे में निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि इन प्रेस वार्ताओं में वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक स्थिति के पहलुओं पर कांग्रेस के पदाधिकारी विस्तार से चर्चा करेंगे. इसके अलावा सरकार की जनविरोधी नीतियों और कमियों को भी लोगों के सामने रखा जाएगा.

हमीरपुर: जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर ने शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने की. बैठक में सीमित संख्या में ही कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे.

बैठक में जिला की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के प्रभारियों और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. इस दौरान इन पदाधिकारियों को 15 दिन के भीतर उपमंडल मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर सरकार की कमियों को लोगों के समक्ष रखने के निर्देश भी दिया गए. 15 दिन में एक प्रेस वार्ता करना अनिवार्य किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कोरोना के चलते सीमित संख्या में ही बैठक का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि इस संकट काल के दौर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठकें लगातार की जाएंगी, लेकिन बैठक में नेताओं को कम संख्या में बुलाया जाएगा.

राजेंद्र जार ने कहा कि शुक्रवार को आयोजित इस बैठक में हमीरपुर जिला के 5 ब्लॉक के प्रभारियों और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया है. इस बैठक में पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी संयुक्त रूप से 15 दिन के भीतर प्रेस वार्ता किया करेंगे. इस बारे में निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि इन प्रेस वार्ताओं में वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक स्थिति के पहलुओं पर कांग्रेस के पदाधिकारी विस्तार से चर्चा करेंगे. इसके अलावा सरकार की जनविरोधी नीतियों और कमियों को भी लोगों के सामने रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.