हमीरपुरः जिला हमीरपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत 52,646 लोगों के कार्ड बनाए गए हैं. इनमें से अभी तक 1,986 लोग मुफ्त इलाज की सुविधा ले चुके हैं और इनका क्लेम लगभग 80 लाख रुपये है. यह कहना है बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा का.
अंकुश दत्त ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ जनता को मिलता देख विपक्ष के लोग चारों खाने चित्त हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई योजना का गरीब व जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल रहा है.
अब तक आयुष्मान और हिमकेयर योजनाओं के तहत हमीरपुर जिला में दस हजार से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज हुआ है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर कोई जरूरतमंद परिवार आयुष्मान भारत योजना से छूट जाता है तो उसे भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
ऐसे छूटे लोगों के लिए ही प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना शुरू की है. हिमकेयर योजना के अंतर्गत जिला में 41,462 कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 8,663 लोगों ने मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाया है और इनकी क्लेम राशि तीन करोड़ 44 लाख रुपये से अधिक है.
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 5.90 लाख पात्र महिलाओं के खातों में अप्रैल, मई व जून महीने में प्रति महिला पांच-पांच सौ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त 5.69 लाख लाभार्थियों को तीन महीने की सामाजिक सुरक्षा पेंशन अग्रिम प्रदान की गई है.
इस पर 217.85 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रदेश के 8.74 लाख किसानों के खातों में दो हजार रुपये प्रति लाभार्थी जमा किए गए हैं. इस पर 175 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं.
ये भी पढे़ं- हिमाचल में कोरोना के 326 एक्टिव केस, संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 1046
ये भी पढे़ं- सियासत के अग्निपथ पर दो परिवार, पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ रही सियासी 'रार'