हमीरपुरः जिला पुलिस ने शनिवार को पुलिस थाना हमीरपुर में भंडारा आयोजित किया. जिसमें पुलिस व आम जनता के सहयोग से इसका आयोजन हुआ. भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
भंडारे के संचालन में सबसे महत्वपूर्ण योगदान पुलिस कर्मचारियों का रहा. दोपहर से लेकर शाम तक लगातार भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया.
वहीं, थाना प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस थाना में भंडारे का आयोजन किया जाता है. पिछले कुछ वर्षों से इसे बंद कर दिया गया था. लेकिन इस बार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार फिर से भंडारे का संचालन करवाया गया.
उन्होंने बताया कि भंडारा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य से जनता व पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है.
इस दौरान लोगों को कानून की जानकारी भी दी गई. बता दें कि जिला पुलिस हमीरपुर लगातार लोगों से बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए प्रयास कर रही है सोशल मीडिया से लेकर हर माध्यम से लोगों से जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, नशे पर रोकथाम लगाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं.