ETV Bharat / city

MC चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने के CM के बयान पर जीएस बाली ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

नगर निगम चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाने के लिए पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी चिन्ह पर चुनाव करवाने को सही करार दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि नगर निकाय चुनाव भी पार्टी चिन्ह पर ही होने चाहिए.

GS Bali reacts to CM Jairam thakur statement of getting MC election party symbol
फोटो.
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:28 PM IST

हमीरपुर: नगर निगम चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सवाल के जवाब में कहा कि यह निर्णय सरकार पर निर्भर करता है, कि नगर निगम चुनावों के साथ ही नगर निकाय और जिला परिषद के चुनाव में पार्टी चिन्ह पर ही होने चाहिए.

पार्टी चिन्ह पर हो नगर निकाय चुनाव

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि यदि पार्टी चिन्ह पर चुनाव करवाने की बात कही जा रही है, तो नगर निकाय चुनाव भी पार्टी चिन्ह पर ही होने चाहिए. इसके अलावा जिला परिषद के चुनाव भी इसी तर्ज पर करवाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार जो सत्ता में होती है, उसे यह फैसला लेना होता है और हम इस फैसले का विरोध नहीं करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस ने पार्टी निशान पर चुनाव करवाने पर लगाई थी रोक

बेशक अब पूर्व परिवहन मंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नगर निगम चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाए जाने को सही करार दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने ही पार्टी निशान पर नगर निगम चुनाव करवाने की परंपरा पर विराम लगाया था, लेकिन अब कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान को सही बताते हुए से समर्थन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ा है हिमाचल: CM जयराम

हमीरपुर: नगर निगम चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सवाल के जवाब में कहा कि यह निर्णय सरकार पर निर्भर करता है, कि नगर निगम चुनावों के साथ ही नगर निकाय और जिला परिषद के चुनाव में पार्टी चिन्ह पर ही होने चाहिए.

पार्टी चिन्ह पर हो नगर निकाय चुनाव

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि यदि पार्टी चिन्ह पर चुनाव करवाने की बात कही जा रही है, तो नगर निकाय चुनाव भी पार्टी चिन्ह पर ही होने चाहिए. इसके अलावा जिला परिषद के चुनाव भी इसी तर्ज पर करवाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार जो सत्ता में होती है, उसे यह फैसला लेना होता है और हम इस फैसले का विरोध नहीं करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस ने पार्टी निशान पर चुनाव करवाने पर लगाई थी रोक

बेशक अब पूर्व परिवहन मंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नगर निगम चुनावों को पार्टी चिन्ह पर करवाए जाने को सही करार दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने ही पार्टी निशान पर नगर निगम चुनाव करवाने की परंपरा पर विराम लगाया था, लेकिन अब कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान को सही बताते हुए से समर्थन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ा है हिमाचल: CM जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.