ETV Bharat / city

सियासी सरगर्मियां तेज: भाजपा-कांग्रेस की सियासत का अड्डा बने लंबलू में आशीष की चुनावी हुंकार - himachal assembly election 2022

कांग्रेस-भाजपा के लिए हाल ही कुछ वर्षो में सियासत का अड्डा बने लंबलू कस्बे में युवा नेता आशीष शर्मा ने रविवार को चुनावी हुंकार भर दी (Ashish Sharma Rally In Hamirpur) है. आगामी विधानसभा चुनावों में युवा नेता आशीष भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती माने जा (himachal assembly election 2022) रहे हैं.

Ashish Sharma has filled election campaign
आशीष की चुनावी हुंकार
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 7:34 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस-भाजपा के लिए हाल ही कुछ वर्षो में सियासत का अड्डा बने लंबलू कस्बे में युवा नेता आशीष शर्मा ने रविवार को चुनावी हुंकार भर दी (Ashish Sharma Rally In Hamirpur) है. मुद्दा चाहे उप तहसील का हो या डिग्री कॉलेज की घोषणा का यहां भाजपा और कांग्रेस नेता सियासी नजर से आमने-सामने नजर आते हैं. ऐसे में युवा आशीष शर्मा ने युवा सम्मेलन के बहाने युवाओं की फौज जुटाकर सियासी जमीन तलाशने का प्रयास किया है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की दष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले लंबलू कस्बे में युवाओं की भीड़ जुटा आशीष शर्मा ने कुछ हद तक अपनी जमीनी पकड़ का एहसास करवाया है.

आगामी विधानसभा चुनावों में युवा नेता आशीष भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती माने जा रहे (Ashish Sharma of hamirpur) है. लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय आशीष शर्मा ने युवा सम्मेलन के मंच से विरोधियों के आरोपों का जबाव दिया है. आरोपों को ही ताकत बनाते हुए आशीष ने कहा कि यदि वह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आते है तो एक माह में हमीरपुर को चिट्टा मुक्त बनाएंगे.

आशीष शर्मा
सरकार के आयोग में ओहदा, युवाओं में खासी पकड़ से चुनौती मजबूत: हिमाचल सरकार के गौ सेवा आयोग में आशीष शर्मा सदस्य (Gau Seva Aayog member Ashish Sharma) हैं. गौ सेवा के प्रति प्रेम के चलते आशीष ने गौ सदन का निर्माण भी किया है. ठेकेदार से एक युवा नेता की छवि तक पहुंचने के लिए आशीष शर्मा के प्रयासों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. युवाओं के बीच उनकी खासी पकड़ और सरकार में ओहदे से आगामी विधानसभा चुनावों में दोनों मुख्य राजनीतिक दलों खासकर भाजपा के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. वर्तमान में भाजपा के विधायक नरेंद्र ठाकुर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र काबिज हैं.
Ashish Sharma has filled election campaign
युवा नेता आशीष शर्मा ने भरी चुनावी हुंकार

हमीरपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के दामाद, अनुराग के भी करीबी: आशीष शर्मा हमीरपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार के दामाद हैं, यह भी एक तथ्य है. सक्रिय राजनीति में आशीष शर्मा के परिवार का राजनीति से कोई खास नाता नहीं है लेकिन वर्तमान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के करीबी इन दिनों गिने जाते (himachal assembly election 2022) हैं. बेशक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार आशीष शर्मा के ससुर हैं, लेकिन कांग्रेस के प्रति इस युवा नेता का झुकाव नहीं है. हालांकि भाजपा से चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा जगजाहिर है. बहरहाल चुनाव को अभी वक्त है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस को युवा नेता ने युवा सम्मेलन के दम पर चुनौती पेश कर दी है.

ये भी पढ़ें:6 लाख क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य, किसानों को होगा फायदा: कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर

हमीरपुर: कांग्रेस-भाजपा के लिए हाल ही कुछ वर्षो में सियासत का अड्डा बने लंबलू कस्बे में युवा नेता आशीष शर्मा ने रविवार को चुनावी हुंकार भर दी (Ashish Sharma Rally In Hamirpur) है. मुद्दा चाहे उप तहसील का हो या डिग्री कॉलेज की घोषणा का यहां भाजपा और कांग्रेस नेता सियासी नजर से आमने-सामने नजर आते हैं. ऐसे में युवा आशीष शर्मा ने युवा सम्मेलन के बहाने युवाओं की फौज जुटाकर सियासी जमीन तलाशने का प्रयास किया है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की दष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले लंबलू कस्बे में युवाओं की भीड़ जुटा आशीष शर्मा ने कुछ हद तक अपनी जमीनी पकड़ का एहसास करवाया है.

आगामी विधानसभा चुनावों में युवा नेता आशीष भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती माने जा रहे (Ashish Sharma of hamirpur) है. लंबे समय से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय आशीष शर्मा ने युवा सम्मेलन के मंच से विरोधियों के आरोपों का जबाव दिया है. आरोपों को ही ताकत बनाते हुए आशीष ने कहा कि यदि वह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आते है तो एक माह में हमीरपुर को चिट्टा मुक्त बनाएंगे.

आशीष शर्मा
सरकार के आयोग में ओहदा, युवाओं में खासी पकड़ से चुनौती मजबूत: हिमाचल सरकार के गौ सेवा आयोग में आशीष शर्मा सदस्य (Gau Seva Aayog member Ashish Sharma) हैं. गौ सेवा के प्रति प्रेम के चलते आशीष ने गौ सदन का निर्माण भी किया है. ठेकेदार से एक युवा नेता की छवि तक पहुंचने के लिए आशीष शर्मा के प्रयासों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. युवाओं के बीच उनकी खासी पकड़ और सरकार में ओहदे से आगामी विधानसभा चुनावों में दोनों मुख्य राजनीतिक दलों खासकर भाजपा के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. वर्तमान में भाजपा के विधायक नरेंद्र ठाकुर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र काबिज हैं.
Ashish Sharma has filled election campaign
युवा नेता आशीष शर्मा ने भरी चुनावी हुंकार

हमीरपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के दामाद, अनुराग के भी करीबी: आशीष शर्मा हमीरपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार के दामाद हैं, यह भी एक तथ्य है. सक्रिय राजनीति में आशीष शर्मा के परिवार का राजनीति से कोई खास नाता नहीं है लेकिन वर्तमान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के करीबी इन दिनों गिने जाते (himachal assembly election 2022) हैं. बेशक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार आशीष शर्मा के ससुर हैं, लेकिन कांग्रेस के प्रति इस युवा नेता का झुकाव नहीं है. हालांकि भाजपा से चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा जगजाहिर है. बहरहाल चुनाव को अभी वक्त है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस को युवा नेता ने युवा सम्मेलन के दम पर चुनौती पेश कर दी है.

ये भी पढ़ें:6 लाख क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य, किसानों को होगा फायदा: कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर

Last Updated : Apr 17, 2022, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.