ETV Bharat / city

2017 के चुनावों में हॉट सीट रही सुजानपुर में पूर्व सीएम धूमल ने भाजपा मंडल कार्यालय का किया शुभारंभ - भाजपा सुजानपुर मंडल पार्टी कार्यालय

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आज शनिवार को टौणी देवी पंचायत में स्थापित किए गए भाजपा सुजानपुर मंडल पार्टी कार्यालय का शुभारंभ (Dhumal inaugurated BJP Mandal Sujanpur Office) किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के रिपीट होने का दावा भी किया.

Dhumal inaugurated BJP Mandal Sujanpur Office
सुजानपुर में भाजपा मंडल कार्यालय का शुभारंभ
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 3:52 PM IST

हमीरपुर: साल 2017 के चुनावों में हॉट सीट रही सुजानपुर में भाजपा ने होमवर्क के लिए ग्राउंड तैयार कर लिया है. इस कड़ी में टौणी देवी पंचायत में भाजपा सुजानपुर मंडल पार्टी कार्यालय स्थापित किया गया (BJP Mandal Sujanpur Office) है. इस कार्यालय का शुभारंभ आज शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया. शुभारंभ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी मिशन रिपीट को लेकर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध है और सीधा लाभ लोगों को मिले इसके लिए प्रयासरत (Dhumal inaugurated BJP Mandal Sujanpur Office) है. इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का सुजानपुर भाजपा मंडल महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, स्थानीय लोगों और भाजपा पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. ढोल नगाड़ों के मध्य पार्टी कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया.

सुजानपुर में भाजपा मंडल कार्यालय का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय टौणी देवी के बाजार में स्थित है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने विधिवत दीप प्रज्वलन और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पार्टी कार्यालय का शुभारंभ (Dhumal on himachal assembly election) किया और कार्यकर्ताओं को लड्डू बांटे. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने पार्टी कार्यालय के लिए अपना भवन देने वाले पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को भी धन्यवाद किया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं का लगातार मान सम्मान करती आई है और वर्तमान में भी कर रही है, जो पार्टी के लिए हर समय कार्य करने को तैयार रहते हैं. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहले भी यह बयान दे चुके हैं कि पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम और कार्यालय से ही चलती (himachal assembly election 2022) है. सुजानपुर भाजपा मंडल का यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर का हमला, 'पहाड़ और पहाड़ी आपके झांसे में नहीं आएंगे'

हमीरपुर: साल 2017 के चुनावों में हॉट सीट रही सुजानपुर में भाजपा ने होमवर्क के लिए ग्राउंड तैयार कर लिया है. इस कड़ी में टौणी देवी पंचायत में भाजपा सुजानपुर मंडल पार्टी कार्यालय स्थापित किया गया (BJP Mandal Sujanpur Office) है. इस कार्यालय का शुभारंभ आज शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया. शुभारंभ के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी मिशन रिपीट को लेकर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध है और सीधा लाभ लोगों को मिले इसके लिए प्रयासरत (Dhumal inaugurated BJP Mandal Sujanpur Office) है. इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का सुजानपुर भाजपा मंडल महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, स्थानीय लोगों और भाजपा पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. ढोल नगाड़ों के मध्य पार्टी कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया.

सुजानपुर में भाजपा मंडल कार्यालय का शुभारंभ

भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय टौणी देवी के बाजार में स्थित है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने विधिवत दीप प्रज्वलन और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पार्टी कार्यालय का शुभारंभ (Dhumal on himachal assembly election) किया और कार्यकर्ताओं को लड्डू बांटे. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने पार्टी कार्यालय के लिए अपना भवन देने वाले पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को भी धन्यवाद किया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं का लगातार मान सम्मान करती आई है और वर्तमान में भी कर रही है, जो पार्टी के लिए हर समय कार्य करने को तैयार रहते हैं. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहले भी यह बयान दे चुके हैं कि पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम और कार्यालय से ही चलती (himachal assembly election 2022) है. सुजानपुर भाजपा मंडल का यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर का हमला, 'पहाड़ और पहाड़ी आपके झांसे में नहीं आएंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.