हमीरपुरः पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और उनकी धर्मपत्नी शीला धूमल ने मंगलवार को कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज लगवाई है. इससे पहले पूर्व सीएम 2 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं.
वैक्सीन के साथ-साथ सावधानी भी जरूरी
वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सेफ है. वैक्सीनेशन ही वैश्विक महामारी से बचने का एक उपाय है. धूमल ने कहा कि वैक्सीन के साथ-साथ सावधानी भी बरतनी चाहिए. मास्क, स्वच्छता, हैंड सेनिटाइजर व सामाजिक दूरी भी उतनी ही जरूरी है.
वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने की अपील
धूमल ने लोगों से वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर सब मिल कर उचित सावधानी बरतेंगे तो अपने साथ-साथ परिवार, देश और मानवता को भी बचाएंगे.
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम धूमल ने 2 मार्च को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज ली थी. प्रेम कुमार धूमल लगातार कोविड से बचने के लिए निर्धारित किए नियमों का सदैव पालन कर रहे हैं. साथ ही समय-समय पर जनता को वैक्सीनेशन लेने व कोविड नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन