ETV Bharat / city

डिपो में बिक रहे सरसों के तेल के पैकेट में मिलावट, खाद्य आपूर्ति विभाग करेगा जांच

सरसों के तेल के पैकेट में तारामीरा तेल की खुशबू आने की शिकायत तलाशी गांव के विजय कुमार ने खाद्य आपूर्ति विभाग को दी है. वहीं, डीएफएससी हमीरपुर शिवराम राही का कहना है कि अगर ऐसा है तो संबंधित डिपो से सैंपल भरे जाएंगे.

Food supply department will investigate on issue of adulteration of mustard oil packets in government Depot
सरसों के तेल के पैकेट में मिलावट का मामला
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 2:01 PM IST

हमीरपुर: सरकारी राशन के डिपो में बिक रहे सरसों के तेल के पैकेट में तारामीरा तेल की खुशबू आने की शिकायत तलाशी गांव के विजय कुमार ने खाद्य आपूर्ति विभाग को दी है.

विजय कुमार का कहना है कि जब वे राशन के डिपो से तेल लेकर घर गए तो पता चला की पैकेट में सरसों के बजाय तारामीरा का तेल है. उनका कहना है कि उनके घर में उनकी बुजुर्ग मां है, जोकि हार्ट की पेशेंट है. तारामीरा का तेल उनके लिए घातक सिद्ध हो सकता है.

विभाग को दी शिकायत

विजय कुमार का कहना है कि इस तरह की मिलावट बेहद ही गलत बात है, जिस वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसी और को इस तरह की दिक्कत पेश न आए. इसके लिए उन्होंने विभाग को शिकायत दी है, ताकि मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

डिपो से भरे जाएंगे सैंपल

शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर राशन के डिपो में सरसों तेल के पैकेट में तारामीरा का तेल दिया जा रहा है, तो ये बहुत ही गलत बात है. मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए. वहीं, इस बारे में डीएफएससी हमीरपुर शिवराम राही का कहना है कि अगर ऐसा है तो संबंधित डिपो से सैंपल भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः बिलासपुर: किसान की बेटी बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, दिल्ली में देंगी सेवाएं

हमीरपुर: सरकारी राशन के डिपो में बिक रहे सरसों के तेल के पैकेट में तारामीरा तेल की खुशबू आने की शिकायत तलाशी गांव के विजय कुमार ने खाद्य आपूर्ति विभाग को दी है.

विजय कुमार का कहना है कि जब वे राशन के डिपो से तेल लेकर घर गए तो पता चला की पैकेट में सरसों के बजाय तारामीरा का तेल है. उनका कहना है कि उनके घर में उनकी बुजुर्ग मां है, जोकि हार्ट की पेशेंट है. तारामीरा का तेल उनके लिए घातक सिद्ध हो सकता है.

विभाग को दी शिकायत

विजय कुमार का कहना है कि इस तरह की मिलावट बेहद ही गलत बात है, जिस वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसी और को इस तरह की दिक्कत पेश न आए. इसके लिए उन्होंने विभाग को शिकायत दी है, ताकि मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

डिपो से भरे जाएंगे सैंपल

शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर राशन के डिपो में सरसों तेल के पैकेट में तारामीरा का तेल दिया जा रहा है, तो ये बहुत ही गलत बात है. मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए. वहीं, इस बारे में डीएफएससी हमीरपुर शिवराम राही का कहना है कि अगर ऐसा है तो संबंधित डिपो से सैंपल भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः बिलासपुर: किसान की बेटी बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, दिल्ली में देंगी सेवाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.