हमीरपुर: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत समीरपुर में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जिला भर के 75 गांवों से एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को उनकी देश सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया.
धूमल ने युवाओं को देश भक्ति और फिट रहने की शपथ भी दिलाई. पूर्व सीएम ने फिट इंडिया में भाग ले रहे युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अपने संबोधन में पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारत की आजादी का 75वां वर्ष आरंभ हो रहा है. देशभर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के आह्वान पर सारा देश फिट इंडिया फ्रीडम रन-2 में भाग ले रहा है. इसी कड़ी में हमीरपुर जिला के समीरपुर में आज इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सभी युवा प्रण लेंगें की वे खुद को फिट रखेंगे और प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा कसरत करेंगे. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग होता है और स्वस्थ समाज हो तो देश भी ताकतवर बनता है. देश की एकता-अखंडता और समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए व्यक्ति का स्वस्थ होना जरूरी है. धूमल ने सभी से फिट इंडिया में भाग लेने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते नए मामलों को लेकर हमीरपुर पुलिस की सख्ती, 5 हजार तक हो सकता जुर्माना