हमीरपुर: प्रदेश भर में लगातार बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों के चलते हर जिले में कोविड-19 केअर सेंटर बनाए जा रहे हैं. शनिवार को फायर ब्रिगेड हमीरपुर ने जिले में बनाए गए सभी कोविड-19 केयर सेंटर्स और अस्पतालों का दौराकर फायर सेफ्टी का निरीक्षण किया.
इस दौरान हमीरपुर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कोविड-19 केयर सेंटर में फायर सेफ्टी का जायजा लिया और फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपकरणों का इस्तेमाल आसानी से किया जा सके.
मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच
जिला फायर अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार शनिवार को हमीरपुर जिला के सभी कोविड-19 केयर सेंटर्स का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि एनआईटी हमीरपुर के 6 मंजिला कोविड भवन का भी निरीक्षण किया गया जहां पर 200 बेड की सुविधा मुहैया करवाई गई है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के साथ बनाए गए कोविड सेंटर में भी फायर सेफ्टी उपकरणों को चेक किया गया ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके.
कई राज्यों में हो चुकी है आगजनी की घटनाएं
बता दें कि देश के कई राज्यों में कोविड-19 केअर सेंटर्स और अस्पतालों में आगजनी की घटनाओं से अब तक कई लोग जान गवा चुके हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए फायर ब्रिगेड हमीरपुर की टीम राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को जिला के कोविड सेंटर्स में और अस्पतालों में लगाए गए फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की.