बड़सर: कृषि विकास खंड बिझड़ी के कार्यालय में किसानों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता कृषि विशेषज्ञ सुरेश बन्याल ने की. कार्यक्रम में किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
इस शिविर में किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री योजना के अलग-अलग मॉडल्स जैसे सोलर फैंसिंग, चेन लिंक, बाढबंदी, कांटेदार बाढ़बंदी, कम्पोजिट खाद सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त बैठक में किसानों की समस्याओं का भी समाधान किया गया.
इसके अलावा जहर मुक्त खेती, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना व विभाग की अन्य सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस बैठक में कृषि विकास खंड अधिकारी नेहा शर्मा, दिव्यांशी भट्टी ब्लाक तकनीकी मैनेजर सहित क्षेत्र 35 किसानों ने भाग लिया.