हमीरपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप अपने घर की चिंता करें. कांग्रेस 50 प्रत्याशियों की सूची जल्द ही जारी करने वाली है. जिन नेताओं की टिकट तय है उनको सूचना दी गई है वह चुनावों की तैयारी करें. भाजपा के अध्यक्ष को इससे क्या कष्ट हो रहा है. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपाईयों को यह चिंता सता रही है कि कांग्रेस के घर में क्या पक रहा है. बेहतर होता कि सत्तासीन सरकार को कांग्रेस की बजाए जनता की चिंता होती.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर के बयान (Rajinder Rana on cm jairam thakur) पर राणा ने कहा कि हिमाचल में सरकार चलाने की चिंता सीएम न करें. क्या वह गलती से सीएम बने थे. प्रदेश में सरकार सीएम के चाहने से नहीं बल्कि लोगों की इच्छा से बनेगी. राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल में टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस में कोई उलझन नहीं है. सरकार बनने की संभावना को देखकर अधिक चाहवान मैदान में भाजपा में शामिल होने की चर्चा को लेकर यदि भाजपा सरकार ने काम किए होते तो केंद्रीय नेताओं को गलियों और सड़कों पर धूल नहीं फांकनी पड़ती है. ढोलकी चिमटा बांटने के भाजपा नेताओं के बयानों पर राणा ने कहा कि भाजपा में रहते भी उन्होंने लोगों को यह सामान बांटा है. पहले भाजपा के लोगों को यह सामान बांटना अच्छा लगता था अब बुरा लग रहा है. भाजपा के नेता में हिम्मत नहीं है कि मुझे संपर्क करें. वह कांग्रेस के साथ मजबूती से डटे हैं.
वहीं, राजेंद्र राणा से जब यह सवाल किया (Rajinder Rana on BJP) कि आपके बीजेपी से संपर्क में होने की भी चर्चाएं भी हैं. तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के किसी नेता में हिम्मत नहीं है कोई मेरे से संपर्क करे. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस ने मुझे पूरा मान सम्मान दिया है. मैंने कभी बीजेपी की टिकट से कोई चुनाव नहीं लड़ा. मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उसके बाद मैंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और अभी भी मैं कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में हर साल 500 करोड़ की फसल उजाड़ने वाले बंदर इस बार क्यों नहीं हैं चुनावी मुद्दा ?