हमीरपुर: मेडिकल लैबोरटरी तकनीशियन ग्रेड-2 पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में एक कोरोना पॉजिटिव युवक ने भी भाग लिया. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से ये परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. कर्मचारी चयन आयोग के आग्रह पर जिला प्रशासन हमीरपुर ने विशेष प्रबंध करके इस युवक की परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं विशेष सावधानियों के साथ जिला कोविड केयर सेंटर में सुनिश्चित करवाई.
कोविड केयर सेंटर में परीक्षा
परीक्षा के स्थानीय समन्वयक और एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने बताया कि मेडिकल लैबोरटरी तकनीशियन ग्रेड-2 की परीक्षा का आवेदक युवा कांगड़ा जिला के टांडा में उपचाराधीन था. कर्मचारी चयन आयोग के आग्रह पर इस युवक की परीक्षा के लिए हमीरपुर के निकट जिला पंचायत संसाधन केंद्र सलासी स्थित जिला कोविड केयर सेंटर में विशेष व्यवस्था की गई.
कर्मचारी चयन आयोग के नियमों के अनुसार परीक्षा
दोपहर बाद के सत्र में आयोजित मेडिकल लैबोरटरी तकनीशियन ग्रेड-2 की परीक्षा देने के लिए इस युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला कोविड केयर सेंटर तक पहुंचाया गया. एसडीएम ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों के अनुसार और कर्मचारी चयन आयोग के नियमों के अनुसार ही इस युवक की परीक्षा के लिए विशेष प्रबंध किया गया.
ये भी पढ़ें- धर्मपुर में मास्क न पहनने पर कार्रवाई, पुलिस ने वसूला 29 हजार जुर्माना
ये भी पढ़ें- हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन