हमीरपुर: श्रम व रोजगार विभाग के बैनर तले जिला के टाउन हॉल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश व अन्य राज्यों की 30 रोजगार प्रदाता कंपनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
रोजगार मेले में जिला हमीरपुर व प्रदेश के अन्य जिलों से लगभग 1510 बेरोजगार युवाओं ने विभिन्न व्यवसायों में रोजगार प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन भरे, लेकिन 605 बेरोजगार ही कंपनी के मानकों पर खरा उतर सके.
बता दें कि रोजगार विभाग के दावे के अनुसार यहां पर दो हजार से अधिक पदों पर कंपनियां नौकरी देने का लक्ष्य लेकर आई थी, लेकिन अधिकतर युवा कंपनियों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाए. दावे के अपेक्षाकृत एक तिहाई रोजगार ही बेरोजगारों को मिल सका.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगर देने के लिए कृतसंकल्प है. उन्होंने कहा कि युवाओं को सरकारी व निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार मिले, इसके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.