हमीरपुर: आए दिन बिजली बोर्ड के कर्मचारी कार्य के दौरान दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. नए कर्मचारियों से बिना प्रशिक्षण के कार्य करवाया जा रहा. पुराने कर्मचारियों रिटायर हो गए और कई सेक्शन में एक या दो कर्मचारी मौजूद है. नए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए बोर्ड प्रबंधन की तफर से प्रशिक्षण का प्रावधान किया जाना चाहिए. अणु में राज्य विद्युत बोर्ड इंप्लाइज यूनियन के जिला के चुनावों में नवनिर्वाचित (Electricity Board Employees Union Election)अध्यक्ष कृष्णपाल ने यह बयान दिया.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर हमेशा आवाज बुलंद की जाएगी. चुनावों की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने की. इस अवसर पर विशेष रूप से उपमंडल टौणीदेवी के यूनियन अध्यक्ष सुभाष चंद व सुजानपुर यूनिट के अध्यक्ष अमर सिंह मौजूद रहे.
इनकों भी मिली जिम्मेदारी: चुनाव में डिपंल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष(टेक्निकल), राकेश कुमार को उपाध्यक्ष (मिनिस्ट्रियल), लेखराज उपाध्यक्ष (सब स्टेशन), पुष्पा देवी उपाध्यक्ष (महिला), विशाल कुमार उपाध्यक्ष (कांट्रैक्ट), त्रिलोक चंद उपाध्यक्ष (क्लास फोर), राजेश कुमार सीनियर असिस्टेंट यूनिट सेक्रेटरी, राजेंद्र कुमार महासचिव, मनोज कुमार कोषाध्यक्ष, रवि कुमार को मुख्य सलाहकार, सुशील कुमार को चीफ आग्र्रेनाइजिंग सेक्रेटरी, संजीव कुमार को प्रेस सचिव तथा जंग बहादुर को ऑडिटर बनाया गया.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP