ETV Bharat / city

हिमाचल में सक्रिय हुआ ईडी, नादौन में AAP नेता की फैक्ट्री में छापा, कब्जे में लिया टैक्स संबंधित रिकॉर्ड

हिमाचल में चुनाव नजदीक आते ही ईडी भी अब सक्रिया हो गया है. ईडी ने हमीरपुर जिले के नादौन में आम आदमी पार्टी के नेता की साबुन की फैक्ट्री पर छापा मारा (ED raids AAP leader factory in Nadaun) है. बताया जा रहा है कि टीम ने कंपनी का आय-व्यय और टैक्स से संबंधित सारा रिकॉर्ड कब्जे में लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नादौन में आप नेता के कारखाने में एक्साइज डिपार्टमेंट का छापा
नादौन में आप नेता के कारखाने में एक्साइज डिपार्टमेंट का छापा
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:21 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल में भी अब ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय सक्रिय हो गया है. चुनावी बेला में हो रही इस कार्रवाई की सियासी गलियारों में खूब चर्चा होने लगी है. हमीरपुर जिले के नादौन में आबकारी विभाग की टीम ने आम आदमी पार्टी के नेता की साबुन की फैक्ट्री पर छापा मारा (ED raids AAP leader factory in Nadaun) है. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई आबकारी विभाग के मंडी जोन के संयुक्त आयुक्त के निर्देश पर हमीरपुर की टीम ने की है. बताया जा रहा है कि टीम ने कंपनी का आय-व्यय और टैक्स से संबंधित सारा रिकॉर्ड कब्जे में लिया है.

बता दें कि नादौन में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में यह फैक्ट्री आप के ओबीसी विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल (AAP leader Shankey Thukral) की है. शुक्रवार दोपहर के वक्त की गई इस कार्रवाई से जिले में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है. यहां पर फैक्ट्री में कार्रवाई करने वाली टीम में राज्य कर एवं आबकारी विभाग हमीरपुर के सहायक आयुक्त अनुराग गर्गए संसार चंदए सहायक राज्य कर अधिकारी मनोज कुमार, दिव्य सैणी, सुनील जंवाल और मनमोहन सिंह शामिल रहे.

विभाग को टैक्स चोरी का शक: आप नेता शैंकी ठुकराल ने कपड़े और बर्तन साफ करने वाले साबुन बनाने वाली फैक्ट्री वर्ष 2011 में शुरू की थी. विभागीय सुत्रों के मुताबिक पिछले तीन साल से इसके राजस्व में भारी गिरावट दर्ज हुई. विभाग को शक है कि कंपनी टैक्स की चोरी कर सकती है. ऐसे में रिकॉर्ड की जांच जरूरी है. इस बारे में राज्य कर एवं आबकारी विभाग हमीरपुर के सहायक आयुक्त अनुराग गर्ग ने कहा कि नादौन की एक साबुन फैक्ट्री का रिकॉर्ड कब्जे में लिया (ED raids in Hamirpur) है, जांच चल रही है.

गौरतलब है शैंकी ठुकराल नादौन विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से एक युवा नेता के रूप में सक्रिय हैं. आम आदमी पार्टी में पद मिलने के बाद वह चुनावों की दृष्टि से भी लगातार लोगों के बीच में जा रहे हैं. नादौन में वह दोनों ही दलों कांग्रेस और भाजपा के लिए एक चुनौती बनने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे में चुनावी बेला में टैक्स चोरी के शक के आधार पर की जा रही कार्रवाई को राजनीतिक जानकार सियासी नजर से देख रहे हैं. जब इस बारे में आप नेता शैंकी ठुकराल से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि हर कार्य नियमों के तहत किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान, युवाओं-बागवानों पर मेहरबान केजरीवाल

हमीरपुर: हिमाचल में भी अब ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय सक्रिय हो गया है. चुनावी बेला में हो रही इस कार्रवाई की सियासी गलियारों में खूब चर्चा होने लगी है. हमीरपुर जिले के नादौन में आबकारी विभाग की टीम ने आम आदमी पार्टी के नेता की साबुन की फैक्ट्री पर छापा मारा (ED raids AAP leader factory in Nadaun) है. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई आबकारी विभाग के मंडी जोन के संयुक्त आयुक्त के निर्देश पर हमीरपुर की टीम ने की है. बताया जा रहा है कि टीम ने कंपनी का आय-व्यय और टैक्स से संबंधित सारा रिकॉर्ड कब्जे में लिया है.

बता दें कि नादौन में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में यह फैक्ट्री आप के ओबीसी विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल (AAP leader Shankey Thukral) की है. शुक्रवार दोपहर के वक्त की गई इस कार्रवाई से जिले में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है. यहां पर फैक्ट्री में कार्रवाई करने वाली टीम में राज्य कर एवं आबकारी विभाग हमीरपुर के सहायक आयुक्त अनुराग गर्गए संसार चंदए सहायक राज्य कर अधिकारी मनोज कुमार, दिव्य सैणी, सुनील जंवाल और मनमोहन सिंह शामिल रहे.

विभाग को टैक्स चोरी का शक: आप नेता शैंकी ठुकराल ने कपड़े और बर्तन साफ करने वाले साबुन बनाने वाली फैक्ट्री वर्ष 2011 में शुरू की थी. विभागीय सुत्रों के मुताबिक पिछले तीन साल से इसके राजस्व में भारी गिरावट दर्ज हुई. विभाग को शक है कि कंपनी टैक्स की चोरी कर सकती है. ऐसे में रिकॉर्ड की जांच जरूरी है. इस बारे में राज्य कर एवं आबकारी विभाग हमीरपुर के सहायक आयुक्त अनुराग गर्ग ने कहा कि नादौन की एक साबुन फैक्ट्री का रिकॉर्ड कब्जे में लिया (ED raids in Hamirpur) है, जांच चल रही है.

गौरतलब है शैंकी ठुकराल नादौन विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से एक युवा नेता के रूप में सक्रिय हैं. आम आदमी पार्टी में पद मिलने के बाद वह चुनावों की दृष्टि से भी लगातार लोगों के बीच में जा रहे हैं. नादौन में वह दोनों ही दलों कांग्रेस और भाजपा के लिए एक चुनौती बनने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे में चुनावी बेला में टैक्स चोरी के शक के आधार पर की जा रही कार्रवाई को राजनीतिक जानकार सियासी नजर से देख रहे हैं. जब इस बारे में आप नेता शैंकी ठुकराल से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि हर कार्य नियमों के तहत किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में AAP की 10 गारंटियों का ऐलान, युवाओं-बागवानों पर मेहरबान केजरीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.