ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ हमीरपुर पुलिस की कार्रवाई, चिट्टे की खेप के साथ अवैध शराब भी पकड़ी

जिला हमीरपुर में नशा तस्करों पर हमीरपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस की टीम आए दिन नशा तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर (chitta recovered in hamirpur) रही है, ताकि जिला हमीरपुर से नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने जिले के हमीरपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर चिट्टा बरामद किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in hamirpur) किया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामलों की (SP hamirpur on drug cases) पुष्टि की है.

drug smuggler arrested in hamirpur
नशे के खिलाफ हमीरपुर पुलिस
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 4:43 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर चिट्टा बरामद किया (himachal police anti drug campaign) गया है. दोनों मामले में संबंधित थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इसके अलावा जिले में एक जगह पर अवैध शराब भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार, पुत्र रघुबीर सिंह, गांव पस्तल चबुतरा तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर और आरोपी रजनीश ठाकुर, पुत्र संतोष कुमार गांव बगधार चबुतरा तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

दोनों आरोपी व्यक्तियों के कब्जा से 1.7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया (hamirpur chitta case) गया है. मामले में थाना नादौन में केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जिला पुलिस हमीरपुर के द्वारा शराब के अवैध व्यापार एवं आपूर्ति पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी व्यक्ति जगजीत सिंह, पुत्र संत राम निवासी गांव व जलाड़ी तहसील नादौन जिला हमीरपुर के कब्जा से 4 पेटी (36000 मिली लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की (chitta recovered in hamirpur) गई है.

इस संदर्भ में थाना नादौन में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इसके अलावा सदर थाना हमीरपुर पुलिस के हाथ भी बड़ी सफलता (drug smuggler arrested in hamirpur) लगी है. सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने आरोपी नरेन्द्र कुमार पुत्र, बिशन दत्त गांव जाहु खुर्द ड जाहु तहसील भोरंज जिला हमीरपुर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई और उसके कब्जा से 9.39 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है.

इस संदर्भ में थाना सदर हमीरपुर में केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह में हमीरपुर जिले में चिट्टे के साथ कई लोगों को पकड़ा गया है और कुल 7 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामलों की (SP hamirpur on drug cases) पुष्टि की है. उन्होंने कहा की मामले में पुलिस ने आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: नैना देवी मंदिर में माता की जयंती प्रकटोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर चिट्टा बरामद किया (himachal police anti drug campaign) गया है. दोनों मामले में संबंधित थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इसके अलावा जिले में एक जगह पर अवैध शराब भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार, पुत्र रघुबीर सिंह, गांव पस्तल चबुतरा तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर और आरोपी रजनीश ठाकुर, पुत्र संतोष कुमार गांव बगधार चबुतरा तहसील सुजानपुर, जिला हमीरपुर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

दोनों आरोपी व्यक्तियों के कब्जा से 1.7 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया (hamirpur chitta case) गया है. मामले में थाना नादौन में केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जिला पुलिस हमीरपुर के द्वारा शराब के अवैध व्यापार एवं आपूर्ति पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी व्यक्ति जगजीत सिंह, पुत्र संत राम निवासी गांव व जलाड़ी तहसील नादौन जिला हमीरपुर के कब्जा से 4 पेटी (36000 मिली लीटर) अवैध देशी शराब बरामद की (chitta recovered in hamirpur) गई है.

इस संदर्भ में थाना नादौन में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इसके अलावा सदर थाना हमीरपुर पुलिस के हाथ भी बड़ी सफलता (drug smuggler arrested in hamirpur) लगी है. सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने आरोपी नरेन्द्र कुमार पुत्र, बिशन दत्त गांव जाहु खुर्द ड जाहु तहसील भोरंज जिला हमीरपुर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई और उसके कब्जा से 9.39 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है.

इस संदर्भ में थाना सदर हमीरपुर में केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि पिछले 1 सप्ताह में हमीरपुर जिले में चिट्टे के साथ कई लोगों को पकड़ा गया है और कुल 7 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामलों की (SP hamirpur on drug cases) पुष्टि की है. उन्होंने कहा की मामले में पुलिस ने आगामी छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: नैना देवी मंदिर में माता की जयंती प्रकटोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.