ETV Bharat / city

RKGMC Hamirpur: नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग में हो रही देरी के खिलाफ चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक, मरीजों को उठानी पड़ी परेशानी - neet pg 2021 counselling latest news

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (Federation of All India Doctor) के निर्देशानुसार आरकेजीएमसी हमीरपुर में रेजिडेंट डाक्टर्स की दो घंटे तक पेन डाउन स्ट्राइक चली. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले यह हड़ताल की गई. वहीं, एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि नाराज डॉक्टर हड़ताल करने (Doctors strike in RKGMC Hamirpur) को विवश हो गए हैं क्योंकि उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है.

Doctors strike in RKGMC Hamirpur
आरकेजीएमसी हमीरपुर
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 4:01 PM IST

हमीरपुर: नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग (NEET PG 2021 counselling) में हो रही देरी के चलते नाराज चल रहे डाक्टर्ज ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक (Doctors strike in RKGMC Hamirpur) की. दो घंटे तक डाक्टर्ज ओपीडी में नहीं बैठे. सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक यह पेन डाउन स्ट्राइक चली. इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहीं.

ओपीडी में चिकित्सकों की दो घंटे तक सेवाएं न मिलने से मरीजों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि 11:30 बजे के बाद से ओपीडी की सेवाएं शुरू हो गईं. बता दें कि ऑल ओवर इंडिया में करीब एक लाख डाक्टर ने नीट पीजी का एग्जाम वर्ष 2021 में उत्तीर्ण किया (NEET PG 2021 counselling) है. लेकिन आगामी प्रक्रिया वहीं पर रूक गई है. पहले दो बार एग्जाम पोस्टपोन हो गया और बाद में काउंसलिंग में देरी हो रही है.

वीडियो


रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन आरकेजीएमसी हमीरपुर (Resident Doctors Association RKGMC Hamirpur) के वाइस प्रोजिडेंट डॉ. आशीष शर्मा का कहना है कि काउंसलिंग की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाने से डाक्टर्ज परेशान हैं. उन्होंने कहा कि काउसलिंग न होने से मेडिकल कॉलेज प्रभावित हो रहे हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन डाक्टर्ज नहीं मिल पा रहे. वहीं, कोविड- ओमीक्रान का खतरा (threat of covid omicron) भी बढ़ता जा रहा है.


चिकित्सकों का कहना है कि इफांस्ट्रक्चर की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसकी एवज में डाक्टर्ज नहीं आ पा रहे हैं. इसके विरोध में हिमाचल की सारी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन लामंबद हो गई हैं. उन्होंने कहा कि आगामी रणनीति बनाई जा रही है लेकिन जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Udan Yojana: मंडी से धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू, पहले दिन 2 यात्रियों ने उठाया लाभ

हमीरपुर: नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग (NEET PG 2021 counselling) में हो रही देरी के चलते नाराज चल रहे डाक्टर्ज ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक (Doctors strike in RKGMC Hamirpur) की. दो घंटे तक डाक्टर्ज ओपीडी में नहीं बैठे. सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक यह पेन डाउन स्ट्राइक चली. इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही जारी रहीं.

ओपीडी में चिकित्सकों की दो घंटे तक सेवाएं न मिलने से मरीजों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि 11:30 बजे के बाद से ओपीडी की सेवाएं शुरू हो गईं. बता दें कि ऑल ओवर इंडिया में करीब एक लाख डाक्टर ने नीट पीजी का एग्जाम वर्ष 2021 में उत्तीर्ण किया (NEET PG 2021 counselling) है. लेकिन आगामी प्रक्रिया वहीं पर रूक गई है. पहले दो बार एग्जाम पोस्टपोन हो गया और बाद में काउंसलिंग में देरी हो रही है.

वीडियो


रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन आरकेजीएमसी हमीरपुर (Resident Doctors Association RKGMC Hamirpur) के वाइस प्रोजिडेंट डॉ. आशीष शर्मा का कहना है कि काउंसलिंग की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाने से डाक्टर्ज परेशान हैं. उन्होंने कहा कि काउसलिंग न होने से मेडिकल कॉलेज प्रभावित हो रहे हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन डाक्टर्ज नहीं मिल पा रहे. वहीं, कोविड- ओमीक्रान का खतरा (threat of covid omicron) भी बढ़ता जा रहा है.


चिकित्सकों का कहना है कि इफांस्ट्रक्चर की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसकी एवज में डाक्टर्ज नहीं आ पा रहे हैं. इसके विरोध में हिमाचल की सारी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन लामंबद हो गई हैं. उन्होंने कहा कि आगामी रणनीति बनाई जा रही है लेकिन जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: Himachal Udan Yojana: मंडी से धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू, पहले दिन 2 यात्रियों ने उठाया लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.