हमीरपुर: गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को कुपोषण से बचाने और उनका सही पोषण सुनिश्चित करने के लिए देश भर पोषण अभियान में चलाया गया है. जिसमें जिला परिषद हमीरपुर ने सराहनीय कार्य किया है. इसके लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने जिला परिषद की सराहना की है.
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र सौंपा. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने परिषद के सभी सदस्यों को पोषण अभियान से संबंधित गतिविधियों की पुस्तिका भी भेंट की.
वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि इस योजना के तहत जिला के जनप्रतिनिधियों ने बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को योजना के तहत जागरूक किया गया है, जिसके चलते अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है. इसके लिए वह केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने बताया कि पोषण अभियान के तहत सितंबर महीने को देश भर में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत हमीरपुर जिले में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पीएम के दौरे को लेकर कुल्लू में सरकारी वाहनों के चालकों के लिए गए कोरोना सैंपल