हमीरपुर: नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर तीन में मृत मिले युवक की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई (Dead Body of youth found in Sujanpur) है. परिजनों ने इस सिलसिले में सुजानपुर थाना पुलिसा को शिकायत पत्र भी सौंपा है. इस शिकायत पत्र में परिजनों ने कहा कि युवक की हत्या हुई है. उन्होंने हत्या की जांच को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने और इंसाफ की मांग उठाई है.
जानकारी अनुसार 29 जून को राजू नाम के एक युवक का शव सुजानपुर हमीरपुर मुख्य मार्ग नजदीक वार्ड नंबर 3 कबाड़ी की दुकान के पास मिला था. मुख्य सड़क पर शव मिलने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतपाल शर्मा एवं सुजानपुर पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा करके साक्ष्य जुटाए थे. जांच पड़ताल के बाद पता चला था कि शव गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजू का है, जो सुजानपुर में कबाड़ी का काम करता था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करके जांच पड़ताल इत्यादि करने के बाद शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक की मौत के 3 दिन बाद परिजनों ने मामले की जांच को लेकर सुजानपुर पुलिस से गुहार लगाई है. राजू की मां मेहराज का कहना है कि उनके बेटे की मौत गिरने से नहीं हुई है, उसकी हत्या की गई है और जो लोग इस वारदात में शामिल हैं, उनके नाम भी हमने थाने में दिए हैं. ऐसे में पुलिस कार्रवाई करें और उनके बेटे के कातिलों को सजा दी जाए.
वहीं, थाना प्रभारी सुजानपुर (Sujanpur police station) सतपाल शर्मा ने बताया जांच को लेकर परिजनों ने शिकायत पत्र दिया है. उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और अन्य सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजें गए हैं. अगर जांच में हत्या की बात सामने आएगी, तो कार्रवाई की जाएगी.