ETV Bharat / city

कोरोना को मात देने वाले नौ लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी, अभी रहेंगे होम क्वारंटाइन - हमीरपुर में कोरोना वायरस को मात

हमीरपुर में कोरोना वायरस को मात देने वाले नौ लोगों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. फिलहाल इन लोगों को अपने घर में क्वारंटाइन रहना होगा. डीसी हमीरपुर ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है और सोमवार दोपहर तक जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 186 तक पहुंच चुकी है.

cororonavirus in hamirpur
cororonavirus in hamirpur
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:46 PM IST

हमीरपुरः कोरोना वायरस को हराने वाले जिला हमीरपुर के नौ लोगों को सोमवार को उनके घर भेज दिया गया. अभी इन लोगों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है. एनआईटी परिसर में स्थित जिला कोविड केयर केंद्र में उपचाराधीन इन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई थी.

कोरोना की जंग जीतने पर इन्हें शुभकामनाएं देते हुए डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने और आम जनता को जागरूक करने में कोरोना विजेता सक्रिय योगदान दे सकते हैं.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है और सोमवार दोपहर तक जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 186 तक पहुंच चुकी है.

उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों का पता लगाने के लिए नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं. 5 जुलाई तक जिला से कुल 12,325 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

रविवार को जिला से 66 सैंपल लिए गए, जिन्हें सोमवार को जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेज दिया गया. इनमें 18 सैंपल कोविड केयर केंद्र एनआईटी से, टौणी देवी से 6, बड़सर से 38, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और भोटा से 2-2 सैंपल भेजे गए हैं.

वहीं, हिमाचल में 696 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में नौ लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि 13 मरीज इलाज करवाने के लिए राज्य से बाहर गए हैं. हिमाचल में अब तक 87,593 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 85,953 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

हिमाचल प्रदेश में अब तक 59,898 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है. इनमें से 19,192 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 40,706 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बड़सर और जौड़े अंब में बने कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू में ढील समाप्त

हमीरपुरः कोरोना वायरस को हराने वाले जिला हमीरपुर के नौ लोगों को सोमवार को उनके घर भेज दिया गया. अभी इन लोगों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है. एनआईटी परिसर में स्थित जिला कोविड केयर केंद्र में उपचाराधीन इन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई थी.

कोरोना की जंग जीतने पर इन्हें शुभकामनाएं देते हुए डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने और आम जनता को जागरूक करने में कोरोना विजेता सक्रिय योगदान दे सकते हैं.

डीसी हमीरपुर ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है और सोमवार दोपहर तक जिला में स्वस्थ होने वालों की संख्या 186 तक पहुंच चुकी है.

उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों का पता लगाने के लिए नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं. 5 जुलाई तक जिला से कुल 12,325 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

रविवार को जिला से 66 सैंपल लिए गए, जिन्हें सोमवार को जांच के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेज दिया गया. इनमें 18 सैंपल कोविड केयर केंद्र एनआईटी से, टौणी देवी से 6, बड़सर से 38, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और भोटा से 2-2 सैंपल भेजे गए हैं.

वहीं, हिमाचल में 696 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में नौ लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि 13 मरीज इलाज करवाने के लिए राज्य से बाहर गए हैं. हिमाचल में अब तक 87,593 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 85,953 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

हिमाचल प्रदेश में अब तक 59,898 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है. इनमें से 19,192 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 40,706 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बड़सर और जौड़े अंब में बने कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू में ढील समाप्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.