हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू में ढील के समय में बढ़ोतरी की गई है. प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार हमीरपुर जिला में अब कर्फ्यू में ढील के समय को बढ़ाकर सात घंटे कर दिया गया है.
हालांकि कंटेनमेंट एवं बफर जोन में ये आदेश लागू नहीं होंगे. इन आदेशों के अनुसार अब कंटनेमेंट एवं बफर जोन को छोड़कर जिला के सभी भागों में सुबह 8.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी. इसके अलावा 3 मई को जारी आदेशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इनके तहत विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रदत्त छूट पहले की तरह जारी रहेगी.
डीसी हमीरपुर हरिकेस मीणा ने बताया कि कंटेनमेंट और अब बफर जोन में ये छूट लागू नहीं होगी. कंटेनमेंट और बफर जोन में पूर्णतया आवाजाही पर रोक रहेगी. यहां पर प्रशासन की तरफ से लोगों को सुविधा देने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को घर द्वार मिल रही दवाइयां, चिकित्सा शिविरों का भी होगा आयोजन