ETV Bharat / city

हमीरपुर में ई लर्निंग सेंटर का शुभारंभ, छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

हमीरपुर में उपायुक्त देबश्वेता बनिक (dc hamirpur debashweta banik) ने कंप्यूटर लैब एवं ई-लर्निंग सेंटर (e learning center in hamirpur) का शुभारंभ किया. ई लर्निंग सेंटर के शुभारंभ होने से विद्यार्थियों को वाईफाई इंटरनेट की निशुल्क (free internet facility in himachal) सुविधा मिलेगी.

e learning center in hamirpur
हमीरपुर में ई लर्निंग सेंटर का शुभारंभ
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 2:13 PM IST

हमीरपुर: जिला पुस्तकालय हमीरपुर में फ्री वाईफाई (free wifi internet in hamirpur) और इंटरनेट की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी. उपायुक्त देबश्वेता बनिक (dc hamirpur debashweta banik) ने वीरवार को कंप्यूटर लैब एवं ई-लर्निंग सेंटर (e learning center in hamirpur) का शुभारंभ किया. ई लर्निंग सेंटर में 10 कंप्यूटर और दो प्रिंटर की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही जिला पुस्तकालय समिति लर्निंग सेंटर में भी फ्री वाईफाई और इंटरनेट की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी.

ई लर्निंग सेंटर की स्थापना (e learning center in hamirpur) में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, पीएनबी और एसबीआई के साथ ही सीनियर सिटीजन काउंसिल का भी योगदान रहा है. कंप्यूटर पीएनबी बैंक प्रबंधन द्वारा दिए गए हैं, जबकि एसी सीनियर सिटीजन काउंसिल की तरफ से भेंट किया गया है. ई लर्निंग सेंटर के शुभारंभ होने से विद्यार्थियों को वाईफाई इंटरनेट की निशुल्क (free internet facility in himachal) सुविधा मिलेगी.

डीसी देबश्वेता बनिक (dc hamirpur on e learning center) ने कहा कि जिला पुस्तकालय हमीरपुर में कंप्यूटर लैब और ई लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है. जिला पुस्तकालय भवन अच्छा है और यहां पर काफी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए आते हैं. जिला रेडक्रॉस के माध्यम से ई लर्निंग सेंटर यहां पर स्थापित किया गया है. इसमें 10 कंप्यूटर और दो प्रिंटर की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि ऑफलाइन किताबों के साथ-साथ ऑनलाइन स्टडी के लिए यह महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने कहा कि पीएनबी और एसबीआई प्रबंधन की तरफ से भी इस कार्य के लिए सहयोग किया गया है.

इसके अलावा जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों का भी प्रावधान किया गया है. कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें दान के रुप में भी जिला पुस्तकालय को प्राप्त हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जिला पुस्तकालय हमीरपुर में सुविधाओं का लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में यहां पर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: Drugs smugglers arrested in Kullu: कुल्लू में नशे की खेप बरमाद, आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर: जिला पुस्तकालय हमीरपुर में फ्री वाईफाई (free wifi internet in hamirpur) और इंटरनेट की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी. उपायुक्त देबश्वेता बनिक (dc hamirpur debashweta banik) ने वीरवार को कंप्यूटर लैब एवं ई-लर्निंग सेंटर (e learning center in hamirpur) का शुभारंभ किया. ई लर्निंग सेंटर में 10 कंप्यूटर और दो प्रिंटर की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही जिला पुस्तकालय समिति लर्निंग सेंटर में भी फ्री वाईफाई और इंटरनेट की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी.

ई लर्निंग सेंटर की स्थापना (e learning center in hamirpur) में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, पीएनबी और एसबीआई के साथ ही सीनियर सिटीजन काउंसिल का भी योगदान रहा है. कंप्यूटर पीएनबी बैंक प्रबंधन द्वारा दिए गए हैं, जबकि एसी सीनियर सिटीजन काउंसिल की तरफ से भेंट किया गया है. ई लर्निंग सेंटर के शुभारंभ होने से विद्यार्थियों को वाईफाई इंटरनेट की निशुल्क (free internet facility in himachal) सुविधा मिलेगी.

डीसी देबश्वेता बनिक (dc hamirpur on e learning center) ने कहा कि जिला पुस्तकालय हमीरपुर में कंप्यूटर लैब और ई लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है. जिला पुस्तकालय भवन अच्छा है और यहां पर काफी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए आते हैं. जिला रेडक्रॉस के माध्यम से ई लर्निंग सेंटर यहां पर स्थापित किया गया है. इसमें 10 कंप्यूटर और दो प्रिंटर की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि ऑफलाइन किताबों के साथ-साथ ऑनलाइन स्टडी के लिए यह महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने कहा कि पीएनबी और एसबीआई प्रबंधन की तरफ से भी इस कार्य के लिए सहयोग किया गया है.

इसके अलावा जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों का भी प्रावधान किया गया है. कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें दान के रुप में भी जिला पुस्तकालय को प्राप्त हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जिला पुस्तकालय हमीरपुर में सुविधाओं का लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में यहां पर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें: Drugs smugglers arrested in Kullu: कुल्लू में नशे की खेप बरमाद, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Dec 23, 2021, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.