ETV Bharat / city

हमीरपुर कॉलेज ने काउंसलिंग के लिए बुलाए छात्र, अभिभावकों ने जताई नाराजगी - हमीरपुर कॉलेज में काउंसलिंग शुरू

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में छात्रों को काउंसलिंग के लिए कॉलेज बुलाया गया है. दूसरी काउंसलिंग का सोमवार को अंतिम दिन था. काउंसलिंग के दौरान सामाजिक दूरी नियमों की अवहेलना की जा रही है. जिसको देखते हुए छात्रों के अभिभावकों में काफी रोष है.

Counseling process of students started in Hamirpur college
हमीरपुर कॉलेज
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:04 PM IST

हमीरपुरः राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में पंजीकरण और दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन हुई, लेकिन छात्रों को काउंसलिंग के लिए कॉलेज बुलाया गया है. दूसरी काउंसलिंग का सोमवार को अंतिम दिन था. काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना भी देखने को मिली, जिसको देखते हुए छात्रों के अभिभावकों में काफी रोष है.

इस दौरान अभिभावकों में विपन शर्मा, विनोद कुमार, संजय राणा और कपिल देव ने कहा कि कॉलेज में छात्रों को कांउसंलिंग के लिए बुलाया जा रहा है. यहां सामाजिक दूरी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जिससे की महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है.

उन्होंने कहा कि दाखिला फीस जमा करवाने के लिए छात्रों को दोबारा साइबर कैफे जाना पड़ रहा है. साइबर कैफे में भीड़ होती है और यहां एक दस्तावेज को अपलोड करने के 30 से 40 रुपये वसूले जा रहे हैं.

बता दें कि काउंसलिंग के लिए छात्रों को कॉलेज बुलाने पर अभिभावकों में रोष है. अभिभावकों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्तर पर एक वेबसाइट होनी चाहिए थी. दाखिले के लिए प्रदेश के अलग-अलग कॉलेजों ने करीब पचास-पचास हजार खर्च कर अपनी अलग-अलग वेबसाइट तैयार कर दाखिले किए हैं. वहीं, काउंसलिंग में आने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समय पर बस सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिससे छात्रों को काफी दिक्कतें पेश आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच आज से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामे के आसार

हमीरपुरः राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में पंजीकरण और दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन हुई, लेकिन छात्रों को काउंसलिंग के लिए कॉलेज बुलाया गया है. दूसरी काउंसलिंग का सोमवार को अंतिम दिन था. काउंसलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना भी देखने को मिली, जिसको देखते हुए छात्रों के अभिभावकों में काफी रोष है.

इस दौरान अभिभावकों में विपन शर्मा, विनोद कुमार, संजय राणा और कपिल देव ने कहा कि कॉलेज में छात्रों को कांउसंलिंग के लिए बुलाया जा रहा है. यहां सामाजिक दूरी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जिससे की महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है.

उन्होंने कहा कि दाखिला फीस जमा करवाने के लिए छात्रों को दोबारा साइबर कैफे जाना पड़ रहा है. साइबर कैफे में भीड़ होती है और यहां एक दस्तावेज को अपलोड करने के 30 से 40 रुपये वसूले जा रहे हैं.

बता दें कि काउंसलिंग के लिए छात्रों को कॉलेज बुलाने पर अभिभावकों में रोष है. अभिभावकों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय स्तर पर एक वेबसाइट होनी चाहिए थी. दाखिले के लिए प्रदेश के अलग-अलग कॉलेजों ने करीब पचास-पचास हजार खर्च कर अपनी अलग-अलग वेबसाइट तैयार कर दाखिले किए हैं. वहीं, काउंसलिंग में आने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समय पर बस सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिससे छात्रों को काफी दिक्कतें पेश आ रहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच आज से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामे के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.