हमीरपुरः जिला में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला में 85 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. वर्तमान समय में जिला में कोरोना संक्रमित के 38 एक्टिव मामले हैं. जिला में अब तक कुल 124 लोग इस वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जबकि, एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
वीरवार को जिला में एक साथ कुल 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन मरीजों को अब घर भेज दिया गया है. डीसी हमीरपुर ने एनआईटी हमीरपुर के कैंपस में जाकर इन मरीजों का उत्साहवर्धन किया. इसके बाद इन्हें गृह संगरोध के लिए घर भेज दिया गया है.
वहीं, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब एक्टिव केस का ग्राफ पहले से कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोग डट कर इस बीमारी का मुकाबला कर रहे हैं. हरिकेश मीणा ने कोरोना से ठीक हुए सभी लोगों को बधाई दी है.
बता दें कि प्रदेश में एक्टिव केस के मामले में सबसे आगे कांगड़ा जिला है. जबकि, कुछ दिन पहले इस सूची में हमीरपुर जिला सबसे ऊपर था, लेकिन अब एक्टिव केस कांगड़ा में 53 हैं. जबकि, हमीरपुर जिला में 38 मामले कोरोना एक्टिव के हैं. वहीं, प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 458 हो चुकी है,जबकि 259 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके है. प्रदेश में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना काम किए ठेकेदार को हुई 54 लाख की पेमेंट