ETV Bharat / city

वर्तमान युवा पीढ़ी की सोच पर निर्भर है देश का भविष्यः राजेंद्र आर्लेकर - Himachal Governor Rajendra Vishwanath Arlekar

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज तकनीकी विश्वविद्यालय (Technical University Hamirpur) के चौथे दीक्षांत समारोह में मेधावियों को सम्मानित (HPTU Convocation ceremony) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर की युवा पीढ़ी जैसा सोचती है, वही हमारे देश का भविष्य होगा. इसलिए इस दिशा में वर्तमान युवाओं को मंथन करने की जरूरत है कि वह क्या सोचते हैं. जिससे देश को एक अच्छा इंसान मिल सके और समाज में उसकी अलग पहचान हो. डिग्री तो कोई भी ले सकता है, लेकिन हर कोई बेहतर इंसान नहीं बन सकता है.

राजेंद्र आर्लेकर
राजेंद्र आर्लेकर
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 6:13 PM IST

हमीरपुर: आज के दौर की युवा पीढ़ी जैसा सोचती है, वही हमारे देश का भविष्य होगा. इसलिए इस दिशा में वर्तमान युवाओं को मंथन करने की जरूरत है कि वह क्या सोचते हैं. जिससे देश को एक अच्छा इंसान मिल सके और समाज में उसकी अलग पहचान हो. डिग्री तो कोई भी ले सकता है, लेकिन हर कोई बेहतर इंसान नहीं बन सकता है. यह बात हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तकनीकी विश्वविद्यालय (Technical University Hamirpur) के चौथे दीक्षांत समारोह में मेधावियों को संबोधित (HPTU Convocation ceremony) करते हुए कही.

दीक्षांत समारोह में आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 55 को पदक सहित 310 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित किया. जिसमें 32 को स्वर्ण और 23 मेधावियों को रजत पदक वितरित किए गए. इससे पूर्व तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम कुमार ठाकुर की अगुवाई में दीक्षांत समारोह की शैक्षणिक शोभायात्रा निकाली गई. उसके बाद राज्यपाल (Himachal Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का विधिवत शुभारंभ किया.

तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह.
तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह.

तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने समारोह के सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. समारोह में हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर, उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा, एनआईटी के निदेशक प्रो. हिरालाल मुरलीधर सुर्यवंशी, प्रो. वीर सिंह रांगड़ा, अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो. जयदेव, वित अधिकारी विजय सोफरा सहित शासक मंडल, शैक्षणिक परिषद के सदस्यों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के अधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे.

स्वर्ण पदक लेने वाले मेधावी: दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों के 32 मेधावियों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया. जिसमें एमटेक की नितिका, याशिका, एकता, शारिक, रिताली, एम फार्मेसी की शिवानी, तेजस्वी, एमबीए के मोहित, एमबीए पर्यटन की दीपाक्षी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान की दीक्षा, भौतिक विज्ञान की कोमल, योग की मंजू व पूजा, एमसीए की इंदू कुमारी, अभिलाषा शामिल है। वहीं, बीटेक में आकांक्षा, शिवानी, नितिका, समक्ष, मानिक सूद, श्वेता सिंह, बी फार्मेसी में सिमरन, जगरूप, शिल्पा, बीएचएमसीटी में समीर, बीटेक में रितिका प्रसाद, हर्षिता, दिशा कुमारी, स्मृति, गगन वर्मा, आकृति गुप्ता, बी फार्मेसी में शिवानी को स्वर्ण पदक ने नवाजा.

रजत पदक लेने वाले मेधावी: दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों के 23 मेधावियों को रजत पदक व डिग्री के सम्मानित किया गया. जिसमें एमटेक की साक्षी, अवतार सिंह, लता देवी, एम फार्मेसी की अंकिता शर्मा, नेहा शर्मा, एमबीए की कंगना, एमबीए पर्यटन की सोनिया, एमएससी पर्यावरण विज्ञान की शिल्पा कौंडल, भौतिक विज्ञान के हितेश, योग की प्रियंका शर्मा, बी फार्मेसी के मनोज, बीटेक के अभिषेक शर्मा, संगम, ईशा चौधरी, प्रीति, बी फार्मेसी आयुर्वेद में सुमन यादव, नरेश कुमार, बीटेक में रिया, प्रियंका राणा, रितिका चौहान, निकिता, ज्योति, प्रिया शामिल है.

ये भी पढ़ें: CM ने किया 262 करोड़ के अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन, जनता को किया समर्पित

हमीरपुर: आज के दौर की युवा पीढ़ी जैसा सोचती है, वही हमारे देश का भविष्य होगा. इसलिए इस दिशा में वर्तमान युवाओं को मंथन करने की जरूरत है कि वह क्या सोचते हैं. जिससे देश को एक अच्छा इंसान मिल सके और समाज में उसकी अलग पहचान हो. डिग्री तो कोई भी ले सकता है, लेकिन हर कोई बेहतर इंसान नहीं बन सकता है. यह बात हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तकनीकी विश्वविद्यालय (Technical University Hamirpur) के चौथे दीक्षांत समारोह में मेधावियों को संबोधित (HPTU Convocation ceremony) करते हुए कही.

दीक्षांत समारोह में आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 55 को पदक सहित 310 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित किया. जिसमें 32 को स्वर्ण और 23 मेधावियों को रजत पदक वितरित किए गए. इससे पूर्व तकनीकी विवि के कुलसचिव अनुपम कुमार ठाकुर की अगुवाई में दीक्षांत समारोह की शैक्षणिक शोभायात्रा निकाली गई. उसके बाद राज्यपाल (Himachal Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का विधिवत शुभारंभ किया.

तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह.
तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह.

तकनीकी विवि के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने समारोह के सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. समारोह में हमीरपुर सदर के विधायक नरेंद्र ठाकुर, उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा, एनआईटी के निदेशक प्रो. हिरालाल मुरलीधर सुर्यवंशी, प्रो. वीर सिंह रांगड़ा, अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी प्रो. जयदेव, वित अधिकारी विजय सोफरा सहित शासक मंडल, शैक्षणिक परिषद के सदस्यों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के अधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे.

स्वर्ण पदक लेने वाले मेधावी: दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों के 32 मेधावियों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया. जिसमें एमटेक की नितिका, याशिका, एकता, शारिक, रिताली, एम फार्मेसी की शिवानी, तेजस्वी, एमबीए के मोहित, एमबीए पर्यटन की दीपाक्षी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान की दीक्षा, भौतिक विज्ञान की कोमल, योग की मंजू व पूजा, एमसीए की इंदू कुमारी, अभिलाषा शामिल है। वहीं, बीटेक में आकांक्षा, शिवानी, नितिका, समक्ष, मानिक सूद, श्वेता सिंह, बी फार्मेसी में सिमरन, जगरूप, शिल्पा, बीएचएमसीटी में समीर, बीटेक में रितिका प्रसाद, हर्षिता, दिशा कुमारी, स्मृति, गगन वर्मा, आकृति गुप्ता, बी फार्मेसी में शिवानी को स्वर्ण पदक ने नवाजा.

रजत पदक लेने वाले मेधावी: दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों के 23 मेधावियों को रजत पदक व डिग्री के सम्मानित किया गया. जिसमें एमटेक की साक्षी, अवतार सिंह, लता देवी, एम फार्मेसी की अंकिता शर्मा, नेहा शर्मा, एमबीए की कंगना, एमबीए पर्यटन की सोनिया, एमएससी पर्यावरण विज्ञान की शिल्पा कौंडल, भौतिक विज्ञान के हितेश, योग की प्रियंका शर्मा, बी फार्मेसी के मनोज, बीटेक के अभिषेक शर्मा, संगम, ईशा चौधरी, प्रीति, बी फार्मेसी आयुर्वेद में सुमन यादव, नरेश कुमार, बीटेक में रिया, प्रियंका राणा, रितिका चौहान, निकिता, ज्योति, प्रिया शामिल है.

ये भी पढ़ें: CM ने किया 262 करोड़ के अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन, जनता को किया समर्पित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.