हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कथित तौर पर एक ठेकेदार ने प्रवासी मजदूर के लाखों रुपये का भुगतान डकार लिया है. मजदूरी करवाने के बाद ठेकेदार ने प्रवासी मजदूर परिवार के मजदूरी का भुगतान नहीं किया है जो कि करीब डेढ़ लाख रुपये है. इस सिलसिले में मजदूर और उसके परिवार ने डीसी हमीरपुर से मुलाकात कर शिकायत सौंपी है. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार के पास यूपी का राम अवतार लोगों के घर बनाने का काम करता था.
राम अवतार अपनी मेहनत और मजदूरी (Fraud With migrant labourers in Hamirpur) के पैसे लेने के लिए दर-दर भटक रहा है. ठेकेदार ने पीड़ित राम अवतार की मजदूरी के डेढ़ लाख रुपये हजम कर लिए और अब ना तो वह पैसे दे रहा है और न ही उसका कहीं कोई अता पता है. पीड़ित ने इस सारे मामले को लेकर डीसी हमीरपुर से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. उपायुक्त ने गरीब परिवार के डेढ़ लाख रुपये दिलवाने को लेकर एसएचओ सदर को निर्देश दिए और सारे मामले की जांच कर तुरंत संबंधित ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.
उपायुक्त हमीरपुर को शिकायत देने पहुंचे राम अवतार ने बताया कि ठेकेदार के पास मजदूरी की मोटी रकम फंस गई है. जिसके कारण परिवार पालना मुश्किल हो गया है. राम अवतार ने अपने परिवार के साथ उक्त ठेकेदार के पास करीब चार पांच घरों का निर्माण कार्य किया है. कई महीनों की मेहनत की मजदूरी और ठेकेदार नहीं दे रहा है ठेकेदार भी यूपी का रहने वाला है. वहीं, डीसी हमीरपुर देववश्वेता बनिक ने एसएचओ हमीरपुर को इस मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए ठेकेदार से इस पीड़ित परिवार की मजदूरी के पैसे उसे दिलवाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- हाटी समुदाय को ST का दर्जा, नाटियों पर झूम रहे लोग, देखें वीडियो