ETV Bharat / city

हमीरपुर के 8 वार्डों में कंटेनमेंट जोन घोषित, घोड़ीधबीरी के दो वार्डों से हटाई पाबंदियां

जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार बड़सर की ग्राम पंचायत घोड़ीधबीरी के वार्ड नंबर 3 और 4 में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा ली गई हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए है. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

Containment zone declared in 8 wards of Hamirpur
फफोटो
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:52 PM IST

हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर जिला की 5 ग्राम पंचायतों के 7 वार्डों और नगर परिषद हमीरपुर के एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए.

बड़सर की घोड़ीधबीरी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 4 में संक्रमण का कोई नया मामला न आने पर इन दोनों वार्डों को कंटेनमेंट जोन से बहाल कर दिया गया है. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए है.

साथ ही यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं. पहले आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 10 रामनगर में मकान नंबर 205 और मकान नंबर 202 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

गौर रहें कि डुगघा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक गांव बरोहा में सिर्फ वीना देवी का घर, ग्राम पंचायत पंजोत के वार्ड नंबर 5 गांव टिक्करी में केवल सुधीर कुमार का घर और बड़सर की उसनार कलां ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 6 गांव गुरियाह कलां में मैहरे-गारली सड़क की दाईं ओर गुरियाह कलां की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की बाईं तरफ सिर्फ जगत राम का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसी प्रकार सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 गांव लोहाल में सिर्फ सुरजीत कुमार का घर और वार्ड नंबर एक गांव कांगरी में रणजीत सिंह, विजय कुमार, रतन चंद, धर्म सिंह, रूप लाल और प्रीतम चंद के घर है.

भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत नंधन के वार्ड नंबर 3 गांव बलोखर में रणजीत सिंह, रामपाल, सुनील दत्त, राकेश कुमार, पवन कुमार, कमला देवी, ईश्वर दत्त, विधि चंद और सोमनाथ के घर से लेकर सुनील दत्त की गौशाला तक का क्षेत्र और वार्ड नंबर 6 गांव बल्ह बलेट में केवल पवन कुमार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति व वाहन की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी.

बता दें कि जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार बड़सर की ग्राम पंचायत घोड़ीधबीरी के वार्ड नंबर 3 और 4 में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा ली गई हैं.

हमीरपुरः कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर जिला की 5 ग्राम पंचायतों के 7 वार्डों और नगर परिषद हमीरपुर के एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए.

बड़सर की घोड़ीधबीरी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 4 में संक्रमण का कोई नया मामला न आने पर इन दोनों वार्डों को कंटेनमेंट जोन से बहाल कर दिया गया है. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए है.

साथ ही यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं. पहले आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 10 रामनगर में मकान नंबर 205 और मकान नंबर 202 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

गौर रहें कि डुगघा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक गांव बरोहा में सिर्फ वीना देवी का घर, ग्राम पंचायत पंजोत के वार्ड नंबर 5 गांव टिक्करी में केवल सुधीर कुमार का घर और बड़सर की उसनार कलां ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 6 गांव गुरियाह कलां में मैहरे-गारली सड़क की दाईं ओर गुरियाह कलां की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की बाईं तरफ सिर्फ जगत राम का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसी प्रकार सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 गांव लोहाल में सिर्फ सुरजीत कुमार का घर और वार्ड नंबर एक गांव कांगरी में रणजीत सिंह, विजय कुमार, रतन चंद, धर्म सिंह, रूप लाल और प्रीतम चंद के घर है.

भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत नंधन के वार्ड नंबर 3 गांव बलोखर में रणजीत सिंह, रामपाल, सुनील दत्त, राकेश कुमार, पवन कुमार, कमला देवी, ईश्वर दत्त, विधि चंद और सोमनाथ के घर से लेकर सुनील दत्त की गौशाला तक का क्षेत्र और वार्ड नंबर 6 गांव बल्ह बलेट में केवल पवन कुमार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति व वाहन की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी.

बता दें कि जिलाधीश की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार बड़सर की ग्राम पंचायत घोड़ीधबीरी के वार्ड नंबर 3 और 4 में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा ली गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.