ETV Bharat / city

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: हमीरपुर में युवा कांग्रेस की क्रमिक हड़ताल शुरू, सीएम के इस्तीफे की मांग - डीसी ऑफिस हमीरपुर

डीसी ऑफिस हमीरपुर के गेट के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल (Congress protest in Hamirpur) शुरू करते हुए कांग्रेस, युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से जांच करवाने और प्रदेश पुलिस को डीजीपी के पद से हटाने की मांग उठाई है.

Congress protest in Hamirpur
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: हमीरपुर में युवा कांग्रेस की क्रमिक हड़ताल शुरू
author img

By

Published : May 18, 2022, 5:16 PM IST

हमीरपुर: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में युवा कांग्रेस के बैनर तले हमीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है. डीसी ऑफिस हमीरपुर के गेट के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करते हुए कांग्रेस, युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से जांच करवाने और प्रदेश पुलिस को डीजीपी के पद से हटाने की मांग उठाई है.

कांग्रेस नेताओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं यह क्रमिक (Congress protest in Hamirpur) भूख हड़ताल जारी रहेगी. क्रमिक भूख हड़ताल के साथ ही यहां पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है. हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर चंदन राणा ने कहा कि युवा कांग्रेस की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू होने के कुछ घंटों के बाद ही दबाव में आकर सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने का ऐलान किया है. युवा कांग्रेस के दबाव में आकर यह ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अब इस मामले में वह प्रदेश पुलिस के डीजीपी को पद से हटाने और इस मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से स्वतंत्र रूप से जांच करवाने की मांग उठाई जा रही है.

इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ है. वर्तमान मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना पद छोड़ देना चाहिए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. कांग्रेस के दबाव में आकर सरकार अब सीबीआई जांच शुक्रवार रही है, लेकिन इस मामले में उन युवाओं को भी न्याय मिलना चाहिए जिन्होंने मेहनत से परीक्षा उत्तीर्ण की थी. नरेश ठाकुर ने कहा कि सरकार के कार्यकाल में तमाम भर्तियां सवालों में ही रही हैं और चयन आयोग से लेकर कई विभागों की भर्तियों पर सवाल उठे हैं.

ये भी पढे़ं- 'पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला दबाने के लिए CBI को सौंपी जांच, प्रिंटिंग प्रेस पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई'

हमीरपुर: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में युवा कांग्रेस के बैनर तले हमीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है. डीसी ऑफिस हमीरपुर के गेट के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करते हुए कांग्रेस, युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से जांच करवाने और प्रदेश पुलिस को डीजीपी के पद से हटाने की मांग उठाई है.

कांग्रेस नेताओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं यह क्रमिक (Congress protest in Hamirpur) भूख हड़ताल जारी रहेगी. क्रमिक भूख हड़ताल के साथ ही यहां पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है. हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर चंदन राणा ने कहा कि युवा कांग्रेस की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू होने के कुछ घंटों के बाद ही दबाव में आकर सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने का ऐलान किया है. युवा कांग्रेस के दबाव में आकर यह ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अब इस मामले में वह प्रदेश पुलिस के डीजीपी को पद से हटाने और इस मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश से स्वतंत्र रूप से जांच करवाने की मांग उठाई जा रही है.

इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ है. वर्तमान मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना पद छोड़ देना चाहिए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. कांग्रेस के दबाव में आकर सरकार अब सीबीआई जांच शुक्रवार रही है, लेकिन इस मामले में उन युवाओं को भी न्याय मिलना चाहिए जिन्होंने मेहनत से परीक्षा उत्तीर्ण की थी. नरेश ठाकुर ने कहा कि सरकार के कार्यकाल में तमाम भर्तियां सवालों में ही रही हैं और चयन आयोग से लेकर कई विभागों की भर्तियों पर सवाल उठे हैं.

ये भी पढे़ं- 'पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला दबाने के लिए CBI को सौंपी जांच, प्रिंटिंग प्रेस पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.