ETV Bharat / city

हमीरपुर में नकली शराब मामला: निष्कासित कांग्रेस नेता को पुलिस ने एसआईटी के हवाले किया

नकली शराब रखने के आरोप में निष्कासित कांग्रेस नेता को हमीरपुर पुलिस ने एसआईटी के हवाले कर (Illegal liquor case in Hamirpur) दिया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा का कहना है कि शराब ठेकेदार से पुलिस थाना में पूछताछ की गई (Congress leader arrested in hamirpur) और अब आरोपी ठेकेदार को एसआईटी के सुपुर्द कर दिया गया है.

Illegal liquor case in Hamirpur
हमीरपुर में नकली शराब मामला
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 8:01 PM IST

हमीरपुर: निष्कासित कांग्रेस नेता शराब कारोबारी को गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस हमीरपुर ने एसआईटी के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि नकली शराब रखने के मामले में पकड़े गए हमीरपुर के शराब ठेकेदार से रविवार को हमीरपुर पुलिस थाना में घंटों तक पूछताछ की गई. पुलिस बार-बार पकड़ी गई नकली शराब के बारे में पूछती रही, लेकिन ठेकेदार ने नहीं बताया कि उसने इसे कहां से (Congress leader arrested in hamirpur) खरीदा था. तमाम कोशिशों के बावजूद भी पुलिस की हर एक बात का गोलमोल जवाब ठेकेदार देता रहा.

रविवार को कई घंटे पूछताछ करने के बाद आरोपी को मंडी एसआईटी के हवाले कर दिया गया है. हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को मंडी पहुंचाया है. मामले की जांच कर रही एसआईटी अब आरोपी शराब ठेकेदार से पूछताछ (Illegal liquor case in Hamirpur) करेगी. शराब ठेकेदार को पुलिस ने बीते शनिवार को मोहाली से गिरफ्तार किया है. मामला हमीरपुर जिले से जुड़ा होने के कारण गिरफ्तार करने के उपरांत रविवार के दिन हमीरपुर पुलिस थाना में इससे पूछताछ की गई है.

आपको बता दें कि आरोपी के घर से आठ पेटियां नकली शराब की मिली थी. जाहिर है कि हमीरपुर के गरने दा गलू में नकली शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ होने के उपरांत हमीरपुर के एक शराब ठेकेदार के घर से भी यहां बने हुई नकली शराब की आठ पेटियां बरामद हुई थीं. इसके उपरांत ठेकेदार यहां से फरार होकर चंडीगढ़ चला गया.

मोहाली में पुलिस ने इसे बीते शनिवार को गिरफ्तार किया (Illegal liquor trade in Himachal) है. गिरफ्तारी के बाद रविवार को हुई पूछताछ के उपरांत हमीरपुर पुलिस ने इसे एसआईटी के हवाले कर दिया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा का कहना है कि शराब ठेकेदार से पुलिस थाना में पूछताछ की गई और अब आरोपी ठेकेदार को एसआईटी के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 6 Years Girl Raped In Una: मामा ने 6 साल की नाबालिग भांजी को बनाया हवस का शिकार

हमीरपुर: निष्कासित कांग्रेस नेता शराब कारोबारी को गिरफ्तारी के बाद जिला पुलिस हमीरपुर ने एसआईटी के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि नकली शराब रखने के मामले में पकड़े गए हमीरपुर के शराब ठेकेदार से रविवार को हमीरपुर पुलिस थाना में घंटों तक पूछताछ की गई. पुलिस बार-बार पकड़ी गई नकली शराब के बारे में पूछती रही, लेकिन ठेकेदार ने नहीं बताया कि उसने इसे कहां से (Congress leader arrested in hamirpur) खरीदा था. तमाम कोशिशों के बावजूद भी पुलिस की हर एक बात का गोलमोल जवाब ठेकेदार देता रहा.

रविवार को कई घंटे पूछताछ करने के बाद आरोपी को मंडी एसआईटी के हवाले कर दिया गया है. हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को मंडी पहुंचाया है. मामले की जांच कर रही एसआईटी अब आरोपी शराब ठेकेदार से पूछताछ (Illegal liquor case in Hamirpur) करेगी. शराब ठेकेदार को पुलिस ने बीते शनिवार को मोहाली से गिरफ्तार किया है. मामला हमीरपुर जिले से जुड़ा होने के कारण गिरफ्तार करने के उपरांत रविवार के दिन हमीरपुर पुलिस थाना में इससे पूछताछ की गई है.

आपको बता दें कि आरोपी के घर से आठ पेटियां नकली शराब की मिली थी. जाहिर है कि हमीरपुर के गरने दा गलू में नकली शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ होने के उपरांत हमीरपुर के एक शराब ठेकेदार के घर से भी यहां बने हुई नकली शराब की आठ पेटियां बरामद हुई थीं. इसके उपरांत ठेकेदार यहां से फरार होकर चंडीगढ़ चला गया.

मोहाली में पुलिस ने इसे बीते शनिवार को गिरफ्तार किया (Illegal liquor trade in Himachal) है. गिरफ्तारी के बाद रविवार को हुई पूछताछ के उपरांत हमीरपुर पुलिस ने इसे एसआईटी के हवाले कर दिया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ.आकृति शर्मा का कहना है कि शराब ठेकेदार से पुलिस थाना में पूछताछ की गई और अब आरोपी ठेकेदार को एसआईटी के सुपुर्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 6 Years Girl Raped In Una: मामा ने 6 साल की नाबालिग भांजी को बनाया हवस का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.