हमीरपुर: नेता प्रतिपक्ष बिस्तर से उठते और सोते जागते बयान ही देते रहते हैं. कहीं भी जाते हैं वह बयान ही देते रहते हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक से पूर्व मीडिया (CM Jairam on Mukesh Agnihotri) कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान देकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर तंज कसा है. दरअसल सीएम से मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर सवाल किया गया था. मुकेश अग्निहोत्री ने बयान दिया था कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार की विदाई तय है. इस बयान के सवाल पर सीएम जयराम ने अग्निहोत्री पर यह तंज कसा है.
इससे पहले प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में चर्चा के (CM Jairam Thakur in Hamirpur) सवाल पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बैठक अपने नियमित शेड्यूल पर है. इस बार हमीरपुर को बैठक के लिए चुना गया है. इस बैठक में योजना तैयार कर आगामी चुनावों में लागू किया जाएगा. बैठक में तैयार कार्य योजना के लिए आगामी दिनों नेता और कार्यकर्ता जुटेंगे. इस बार सरकार नहीं रिवायत बदलेंगे और पांच के बाद फिर पांच साल के लिए भाजपा की सरकार होगी. गौरतलब है सीएम जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर के माध्यम से एनआईटी हमीरपुर पहुंचे और यहां पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होने के बाद वह सर्किट हाउस हमीरपुर के लिए रवाना हुए. दोपहर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर सोमवार देरशाम भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में भी शामिल होंगे.