ETV Bharat / city

'ये भी मुफ्त ले लो वो भी मुफ्त ले लो, ये सिर्फ दिल्ली और पंजाब में चल सकता है, हिमाचल में नहीं' - tribal status to Hati community

हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है और आम आदमी पार्टी की यहां पर चढ़ते चढ़ते सांस हांफ जाएगी. हमीरपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भोटा हैलीपैड पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए रविवार को यह बयान दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in Hamirpur) ने कहा कि कर्ज में डूबे पंजाब में वादों को आम आदमी पार्टी कैसे पूरा करेगी अब पता चलेगा. मुफ्त देने के वादें दिल्ली में तो चलते हैं, लेकिन जब पंजाब में सरकार जमीन पर कार्य करेंगी तब हकीकत पता चलेगी.

CM Jairam Thakur on Aam Aadmi Party
हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:57 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है और आम आदमी पार्टी की यहां पर चढ़ते चढ़ते सांस हांफ जाएगी. हमीरपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भोटा हैलीपैड पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए रविवार को यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की जमीन नहीं है. पंजाब में सत्ता में आने के बाद अब आम आदमी पार्टी को जमीन की हकीकत का पता चलेगा. दिल्ली संसाधनों से संपूर्ण है और पंजाब पर करोड़ों का कर्ज चढ़ा हुआ है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्ज में डूबे पंजाब में वादों को आम आदमी पार्टी कैसे पूरा करेगी अब पता चलेगा. मुफ्त देने के वादें दिल्ली में तो चलते हैं, लेकिन जब पंजाब में सरकार जमीन पर कार्य करेंगी तब हकीकत पता चलेगी. मुख्यमंत्री ने तंज कसते (Jairam Thakur on Aam Aadmi Party) हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से जो वादे किए गए हैं जिसमें बिजली, आना जाना और खाना तक खाना लेने के हवाई वादे किए गए हैं. वहीं, भाजपा से असंतुष्ट नेताओं के आम आदमी पार्टी के संपर्क में होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा चलता रहता है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन यह बयान दिया था कि अब पंजाब के बाद हिमाचल में पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा था कि भाजपा का तोड़ आम आदमी पार्टी के पास है, हिमाचल में वह कांग्रेस को नहीं बल्कि भाजपा को चुनौती मानते हैं. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर दौरे में यह बयान दिया है.

वीडियो.

अपने दिल्ली दौरे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सवाल के जवाब में कहा कि हिमाचल को 600 करोड़ की विशेष ग्रांट केंद्र से मिली है. दिल्ली दौरे के दौरान विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मिलना हुआ है और हिमाचल से जुड़े मसलों पर चर्चा हुई है. प्रमुख रूप से केंद्रीय वित्त मंत्री से का विशेष ग्रांट के लिए आभार व्यक्त किया गया है.

CM Jairam Thakur on Aam Aadmi Party
हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को ट्राइबल का दर्जा देने की मांग (tribal status to Hati community) भी रखी गई है. गृह मंत्री के समक्ष यह मांग रखी गई है और इससे पहले भी केंद्र के समक्ष इस मांग को रखा गया है. एक बार फिर इस विषय को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष बात रखी गई है. पहले इस विषय को लेकर जो रिपोर्ट दी गई थी उसमें कुछ टेक्निकल कमी थी लेकिन अब सभी कमियों को पूरा कर गृह मंत्री के समक्ष रिपोर्ट रखी गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है और आम आदमी पार्टी की यहां पर चढ़ते चढ़ते सांस हांफ जाएगी. हमीरपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भोटा हैलीपैड पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए रविवार को यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी की जमीन नहीं है. पंजाब में सत्ता में आने के बाद अब आम आदमी पार्टी को जमीन की हकीकत का पता चलेगा. दिल्ली संसाधनों से संपूर्ण है और पंजाब पर करोड़ों का कर्ज चढ़ा हुआ है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्ज में डूबे पंजाब में वादों को आम आदमी पार्टी कैसे पूरा करेगी अब पता चलेगा. मुफ्त देने के वादें दिल्ली में तो चलते हैं, लेकिन जब पंजाब में सरकार जमीन पर कार्य करेंगी तब हकीकत पता चलेगी. मुख्यमंत्री ने तंज कसते (Jairam Thakur on Aam Aadmi Party) हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से जो वादे किए गए हैं जिसमें बिजली, आना जाना और खाना तक खाना लेने के हवाई वादे किए गए हैं. वहीं, भाजपा से असंतुष्ट नेताओं के आम आदमी पार्टी के संपर्क में होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा चलता रहता है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन यह बयान दिया था कि अब पंजाब के बाद हिमाचल में पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा था कि भाजपा का तोड़ आम आदमी पार्टी के पास है, हिमाचल में वह कांग्रेस को नहीं बल्कि भाजपा को चुनौती मानते हैं. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमीरपुर दौरे में यह बयान दिया है.

वीडियो.

अपने दिल्ली दौरे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सवाल के जवाब में कहा कि हिमाचल को 600 करोड़ की विशेष ग्रांट केंद्र से मिली है. दिल्ली दौरे के दौरान विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मिलना हुआ है और हिमाचल से जुड़े मसलों पर चर्चा हुई है. प्रमुख रूप से केंद्रीय वित्त मंत्री से का विशेष ग्रांट के लिए आभार व्यक्त किया गया है.

CM Jairam Thakur on Aam Aadmi Party
हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

सिरमौर जिले के हाटी समुदाय को ट्राइबल का दर्जा देने की मांग (tribal status to Hati community) भी रखी गई है. गृह मंत्री के समक्ष यह मांग रखी गई है और इससे पहले भी केंद्र के समक्ष इस मांग को रखा गया है. एक बार फिर इस विषय को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष बात रखी गई है. पहले इस विषय को लेकर जो रिपोर्ट दी गई थी उसमें कुछ टेक्निकल कमी थी लेकिन अब सभी कमियों को पूरा कर गृह मंत्री के समक्ष रिपोर्ट रखी गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.