हमीरपुर: नगर परिषद की बैठक वीरवार को कार्यालय में आयोजित हुई. इस दौरान के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान स्ट्रीट लाइट की खराबी का मुद्दा खूब गर्माया. इसके अलावा टेंडर देने के बावजूद काम शुरू नहीं होने को लेकर पार्षदों ने विरोध जताया. उसके बाद फैसला लिया गया कि ठेकेदार को दो कामों से ज्यादा काम नहीं दिए जाएंगे. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था देख रही कंपनी को नोटिस देने का भी निर्णय लिया गया, ताकि शहर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को ठीक किया जा सके.
नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने कहा कि बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.सभी पार्षदों ने अपने वार्ड से संबंधित समस्याएं इस बैठक में रखी औरमहत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए. उन्होंने बताया कि अब एक समय में ठेकेदारों को दो से अधिक कार्य आवंटित नहीं किए जाएंगे, ताकि कार्य समय पर पूरे किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट में खराबी की समस्या पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई और निर्णय लिया गया है कि शहरी विकास विभाग निदेशालय को इस बाबत पत्र लिखा जाएगा. कंपनी को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके.
बता दें कि स्ट्रीट लाइट की समस्या लंबे समय से पूरे शहर में आ रही है. ईईएसएल नाम की कंपनी से नगर परिषद का 7 साल का करार हुआ, लेकिन 5 साल बीत जाने के बावजूद भी नगर परिषद और कंपनी अधिकारियों का आपस में कोई तालमेल नहीं है. जिस वजह से लोगों को परेशानानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में 3 हजार लगभग स्ट्रीट लाइट लगी है, लेकिन उनमें से अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है.
ये भी पढ़ें :टाटा नमक के नकली Packets मिलने के बाद हरकत में आया विभाग, दबिश देकर भरे 21 सैंपल