ETV Bharat / city

Chitta cases in Hamirpur: हमीरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 4 युवकों से किया चिट्टा बरामद - hamirpur police news

हमीरपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए है. खासकर नशे के दलदल में फंस रहे युवाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ताजा मामले में हमीरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में (Chitta cases in Hamirpur) चार युवकों से चिट्टा बरामद किया है. चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Chitta cases in Hamirpur
हमीरपुर में चिट्टे के मामले
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:07 PM IST

हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर चार युवकों से चिट्टा बरामद किया है. मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक पहले मामले में पुलिस ने (Chitta cases in Hamirpur) गुप्त सूचना मिलने पर हमीरपुर होटल के समीप एक मकान में दबिश दी. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर चिट्टा बेचा जा रहा है.

पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आशीष गौतम उर्फ शिशु, निवासी मिडल गौड़ा वार्ड नंबर 10 हमीरपुर और उसका दोस्त अक्षय भाटिया, निवासी वार्ड नंबर 8 हमीरपुर वार्ड नंबर 10 से 3.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी की यह दोनों घर से चिट्टा बेचने का काम कर रहे हैं. इसी सूचना पर मकान की तलाशी लेने पर एक पारदर्शी पॉलीथिन लिफाफा के अन्दर 3.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी छानबीन जारी है.

वहीं, दूसरे मामले में दुलेहड़ा के पास पुलिस को दो युवकों से (Chitta cases in Hamirpur) चिट्टा बरामद करने में कामयाबी मिली है. यहां पर सड़क के बाईं तरफ पुल के साथ झाड़ियों के नीचे दो युवक बैठे हुए थे. इन युवकों ने अपने सामने अखबार के ऊपर फ्वाईल पेपर, 10 रूपये का करंसी नोट व लाईटर और दो पारदर्शी पॉलीथिन के लिफाफे रखे थे.

शक के आधार पर तलाशी लेने पर पारदर्शी पॉलीथिन लिफाफों के अन्दर 6.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. दोनों आरोपियों ने अपने नाम पंकज कुमार, गांव दोसडका मौहीं जिला हमीरपुर और रवि कुमार, निवासी वार्ड नंबर 9 भोटा चौक जिला हमीरपुर बताया है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगामी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: Nigerian smuggler died in Himachal: Cocaine के साथ पकड़ा गया था नाइजीरियन तस्कर, अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत

हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर चार युवकों से चिट्टा बरामद किया है. मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक पहले मामले में पुलिस ने (Chitta cases in Hamirpur) गुप्त सूचना मिलने पर हमीरपुर होटल के समीप एक मकान में दबिश दी. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर चिट्टा बेचा जा रहा है.

पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आशीष गौतम उर्फ शिशु, निवासी मिडल गौड़ा वार्ड नंबर 10 हमीरपुर और उसका दोस्त अक्षय भाटिया, निवासी वार्ड नंबर 8 हमीरपुर वार्ड नंबर 10 से 3.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी की यह दोनों घर से चिट्टा बेचने का काम कर रहे हैं. इसी सूचना पर मकान की तलाशी लेने पर एक पारदर्शी पॉलीथिन लिफाफा के अन्दर 3.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी छानबीन जारी है.

वहीं, दूसरे मामले में दुलेहड़ा के पास पुलिस को दो युवकों से (Chitta cases in Hamirpur) चिट्टा बरामद करने में कामयाबी मिली है. यहां पर सड़क के बाईं तरफ पुल के साथ झाड़ियों के नीचे दो युवक बैठे हुए थे. इन युवकों ने अपने सामने अखबार के ऊपर फ्वाईल पेपर, 10 रूपये का करंसी नोट व लाईटर और दो पारदर्शी पॉलीथिन के लिफाफे रखे थे.

शक के आधार पर तलाशी लेने पर पारदर्शी पॉलीथिन लिफाफों के अन्दर 6.59 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. दोनों आरोपियों ने अपने नाम पंकज कुमार, गांव दोसडका मौहीं जिला हमीरपुर और रवि कुमार, निवासी वार्ड नंबर 9 भोटा चौक जिला हमीरपुर बताया है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगामी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: Nigerian smuggler died in Himachal: Cocaine के साथ पकड़ा गया था नाइजीरियन तस्कर, अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.