हमीरपुरः बच्चों में वैज्ञानिक चेतना का प्रसार करने के लिए हर साल बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है. जिला हमीरपुर में बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन शुरू हो गया है. वीरवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 519 अन्य विद्यार्थियों ने बाल विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा लिया. जिला में उपमंडल स्तर पर यह आयोजन किए जा रहे हैं. इसके बाद जिला स्तर पर बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन होगा.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि वैज्ञानिक सोच को वास्तविक रूप में मंच पर लाने के लिए बाल विज्ञान सम्मेलन बेहतरीन माध्यम है. उपमंडल स्तर पर बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन शुरू हो गया है. सुजानपुर उपमंडल में यह आयोजन हो चुका है. भोरंज उपमंडल में आयोजन रविवार को किया गया है. यहां पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम गूगल मीट पर एक बार फिर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. भोरंज उपमंडल के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे.
आपको बता दें कि विज्ञान प्रश्नोत्तरी साइंस एक्टिविटी कॉर्नर और मैथमेटिक्स ओलंपियाड में बच्चों की स्क्रीनिंग सम्मेलन में चल रही है. इसके बाद आगामी चरण में बेहतर टीम को प्रतियोगिता का मौका दिया जाएगा. जिला भर में कुल 2300 से अधिक विद्यार्थियों ने इन बाल विज्ञान सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस हमेशा प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के अपमान का प्रयास करती है : धूमल
ये भी पढ़ें- कोरोना काल के बाद अब विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार : होशियार सिंह