हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में बजट सत्र में विपक्ष के नेता ऐसे उछल-उछल कर बोल रहे हैं. एक नेता तो ऐसे उछलते हैं (Chief Minister Jairam Thakur on congress) जैसे मानो उनकी कुर्सी में स्प्रिंग लगे हों. वह कुर्सी से ऐसी उछलते हैं जैसे जपिंग डॉल हों. हर बात पर नेताओं को उछलने की आदत हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद अब विपक्ष में शांति है. अब विपक्ष शांत हो गया है. पंजाब में सरकार बनाने का दावा कांग्रेसी कर रहे थे, लेकिन यहां पर मुख्यमंत्री चन्नी अपनी दोनो सीटें ही हार गए. सिदू पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि वह उनके और अनुराग ठाकुर के अच्छे दोस्त हैं और सिदू साहब उनकी ताली हो गई है. वह चुनावों में तीसरे स्थान पर रहे हैं. हिमाचल में आने वाले समय में कांग्रेस के लिए कुछ नहीं बचेगा.
हिमाचल में भी कांग्रेस के हालात अन्य राज्यों की तरह ही होंगे. मुख्यमंत्री ने (bjp government in Himachal) कहा कि भाजपा प्रदेश में एक बार फिर सत्ता में आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 के चुनावों में भाजपा को पांच की पांच सीटें चाहिए, ताकि प्रदेश में भाजपा रिपीट हो सके. उन्होंने विश्वास जताया है कि वह इसमें जरूर सफल होंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम के स्वागत के लिए पहुंचे कांग्रेसी विधायक, कहा: CM ने नहीं दिखाया बुलाने का बड़प्पन